आम आदमी पार्टी के ब्लाक 03 के ब्लाक अध्यक्ष नरवीर सिंह ने वार्ड संख्या 13 बावल व गांव नांगल ऊगरा बावल विधानसभा में आगामी 28 जनवरी को जींद में पार्टी सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बदलाव रैली तथा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए जिलाध्यक्ष मदन सिंह की अध्यक्षता में गांव - गांव में न्योता दिया और बैठके आयोजित की गई। जिसमें जींद रैली को लेकर गांव के प्रधान व गांव के लोगो के साथ विशेष चर्चा की।
टीम में विशेष रूप से मौजूद जिला उपाध्यक्ष एक्स इम्प्लॉइज नरेश चौधरी, ब्लाक प्रभारी मनोज अन्ना व ब्लाक अध्यक्ष नरवीर सिंह ने टीम के साथ गांव के लोगो को रैली के लिए विशेष रूप से अनुरोध किया। गांव के काफी लोग पार्टी से जुड़े और रैली में सिरकत करने में काफी रूचि देखने को मिला।
जिला अध्यक्ष रेवाड़ी मदन सिंह ने बताया कि इस समय प्रदेश के हालात काफी खराब है। सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। जहां भी देखो धरने प्रदर्शन हो रहे, चाहे, डॉक्टर हो, अध्यापक हो, पटवारी हो, आया व आंगनबाड़ी की महिलाए हो, क्लर्क हो सभी ने धरना किया लेकिन सरकार को उनका कोई समाधान नहीं किया।
हरियाणा की जनता सभी दलों को मौका दे चुकी है, लेकिन किसी भी पार्टी ने लोगों से जुड़ी समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करने की बजाय अपने निजी हितों को साधने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से हाल ही में पूरे प्रदेश में चलाई गई बदलाव यात्रा में लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है। इस यात्रा के दौरान सामने आया कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है तथा आम आदमी पार्टी को ही सबसे बेहतर विकल्प मान चुकी है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएगी।
दिल्ली के बाद पंजाब में भी आम आदमी की सरकार लोगों की तमाम समस्याओं व मांगों को पूरा कर रही है। दोनों ही राज्यों में स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव कर लोगों को वल्र्ड क्लॉस सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। आप सरकार के राज में लोगों को अपने कार्य कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते अपितु सरकारी कर्मचारी लोगों के घर पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। निशुल्क बिजली व पानी सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं आमजन को आम आदमी पार्टी सरकार दे रही है। दोनों राज्यों की जनता का विश्वास लगातार आप सरकार पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें आम आदमी पार्टी से पूरी तरह घबराई हुई है। इसलिए धीरे-धीरे पार्टी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। जींद में होने वाली बदलाव रैली को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां भी सौंपी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें