Jamshedpur New: डायट चाकुलिया में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न , पुरस्कृत हुए बच्चे।


ग्राम समाचार संवाददाता, जामशेदपुर:- जिला के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत अवस्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय क्विज, निबंध एवं चित्राकंन प्रतियोगिता डायट के सभागार में सम्पन्न हुई. 


इसमें प्रखंड के उच्च विद्यालय एवं +2 विद्यालयों से कुल 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट के प्राचार्य श्री रामनाथ सिंह तथा संकाय सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. तथा प्राचार्य महोदय ने प्रतिभागियों के बीच स्वामी विवेकानंद जी के बारे प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को स्वामीजी  के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. तभी देश के युवाओं का भविष्य संवारने सुनहरा मौका मिलेगा.


प्रतिभागियों को तीन उप-समूहों क्रमशः निबंध, क्विज तथा चित्राकंन प्रतिभागी में बांटकर प्रतियोगिता संपन्न कराया गया. इस आयोजन से बच्चे काफी उत्साहित दिखे.बता दे कि पुरे देश में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के मौके पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा मनाया जाता है. विद्यालय, काॅलेज एवं विश्वविद्यालय स्तर में ऐसे कई आयोजन किया जाता है. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माॅडल स्कूल चाकुलिया, द्वितीय स्थान +2 मनोहर लाल उच्च विद्यालय चाकुलिया, तृतीय स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेंज, चाकुलिया तथा निबंध में  प्रथम स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोराम के  र्थितीदीपम महतो, द्वितीय एनडी रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के मनीषा मूर्म, एवं तृतीय स्थान अंतरा मांडी जो उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोराम के छात्रा है.


वहीं चित्राकंन में  एनडी रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के सकरो हांसदा, द्वितीय स्थान पर अमित कुमार गोप तथा तृतीय अनुप महतो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोराम के छात्र हैं. स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडेल देकर पुरस्कृत किया गया.  


आयोजन को सफल बनाने में संकाय सदस्य वसंत कुमार मुण्डा, रंजीत कुमार, ज्योतिका भगत एवं शिक्षकों में विरेन्द्र महतो, दिलीप महतो, मनोरंजन नायेक,जयंत नायेक,काजल नायेक,नेत्रो कुमार नायेक,सोमेन घोष एवं संदीप बेरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं कार्यक्रम में मंच का संचालन संकाय सदस्य विक्टर विजय समाद ने किया एवं अंकित चम्पा मूर्मू ने धन्यवाद ज्ञापन की. 

कालीदास मुर्मू, जमशेदपुर।




Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें