Chandan News: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में हुआ शिक्षा संवाद का कार्यक्रम,बीडीओ ने कहा बिहार में बहार है,नौकरी का भरमार है

ग्राम समाचार,चांदन,बांका प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज सहित, इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चांदन, एम एम के जी हाईस्कूल चांदन, व उच्च विद्यालय भेलवा मे जिला प्रशासन बांका की ओर से छात्र-छात्राओं एवं उनके विभागों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परिसर में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक सुरक्षा के उपनिदेशक सुधीर कुमार व चान्दन बीडियो राकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को फिता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों ने बारी-बारी से कार्यक्रम मे भाग ले रहे छात्राओं और 

उनके अभिभावकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री साइकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, बालिका प्रोत्साहन योजना, पोशाक योजना,छात्रवृति योजना, प्री मैट्रिक -प्रो मैट्रिक छात्रवृति योजना, मिशन दक्ष,विशेष कक्षा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण, सिविल सेवा प्रोत्साहन, इंजीनियरिंग पोलिटेक्निक,आई आई टी, मेडिकल कॉलेज मे नामांकन,उद्यमी, स्टार्ट अप व अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चांदन बीडीओ व सामाजिक सुरक्षा उपनिदेशक बांका सुधीर कुमार ने छात्रों और उनके अभिभावकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही शिक्षा के अलावे अन्य योजनाओं का लाभ लेने की अपील किए और शिक्षा संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य सम्बन्धित सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुंचाना और इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें