Rewari News : अयोध्या श्री राम मन्दिर रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा सम्पर्क अभियान जिला समिति द्वारा प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन



अयोध्या श्री राम मन्दिर रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा सम्पर्क अभियान जिला समिति रेवाडी द्वारा प्रेस वार्ता रखी गयी जो शिव मन्दिर नई अनाज मंडी रेवाडी में विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष राधेयशयम की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई। राधेश्याम मित्तल ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या जी पर श्री राम जी का मन्दिर बनकर तैयार हो गया है इसी उपलक्ष्य में भगवान के बालरूप की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जो आगामी पोष सुक्ल, द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार 22 जनवरी 2024 को होनी है। हम सब इसके साक्षी बनने वाले है ये हमारा सौभाग्य है क्योंकि ये समय 496 वर्षो के सतत संघर्ष के बाद प्राप्त हुआ है तथा 4 लाख बलिदानों के बाद ये सपना साकार हो रहा है। आज तक इतिहास में तलवारों व तोपो से लड़ाई लड़ी गयी है जबकि राम मन्दिर की लड़ाई में हमारे सन्तो तोपो का सामना चिमटे से लड़ी थी। आओ हम सभी सर्व समाज मिलकर श्री राम मन्दिर के इस काज को भव्य, दिव्य व सूंदर तरीके से बनाये। हम सबके घर रामभक्त न्योता देने के लिए अक्षत-हल्दी, मंदिर का चित्र व मंदिर विवरण पत्रक लेकर आ रहे है - हमे उनका स्वागत करना है। 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम सबको अपने अपने स्थानीय मंदिरो व देव स्थानों पर भजन कीर्तन, पूजा अर्चना करनी है व सन्धा के बाद अपने देवताओं की खुसी के लिए 5-5 दीपक जरूर लगाए। अभियान जिला संयोजक राजकुमार यादव ने कार्यक्रम की योजना पर विस्तार डालते हुये बताया कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी मे बन रहे नये मंदिर में हम सबके आराध्य भगवान राम अब बालरूप में विराजित होने वाले है इसकी खुसी का हम सबको आनन्द लेना है। रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा सम्पर्क अभियान की तैयारियां देशभर में चल रही है इसी नाते इसकी योजना, रचना व विस्तार के लिए श्रीराम मंदिर रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति तय की गई है जो इसके कार्यक्रम के स्वरूप को लेकर लगातार कार्य कर रही है। रेवाडी जिले में इस अभियान की तैयारियां नवंबर माह से चल रही है। 9 नवम्बर को अयोध्या जी से पूजित हल्दी अक्षत रेवाडी नगर में आये जो बड़ा तालाब हनुमान मंदिर में  सुरक्षित रखे है। 3 दिसंबर को जिले की बड़ी बैठक का आयोजन हिन्दू स्कूल में किया गया था जिसमे जिला टोली द्वारा सभी खंडों की टोलियों की घोषणा कर कार्यभार सोप दिया गया था। इसी क्रम में 10 दिसंबर को जिले के सभी 11 खंडों में बैठके हो चुकी है जिसके खण्ड कार्यकारिणी द्वारा सभी मंडलों की सीमिति बनाकर घोषणा कर उनका कार्यभार सोप दिया गया। अभी आने आने वाली 17 दिसंबर को ग्राम स्तर पर बैठके होनी है जिसमे जिले में सभी गांवों व नगर बस्तियों की समितियां बनाकर रामकाज के कार्य को गति देने का कार्य करेगी। यादव ने कहा कि सभी ग्राम व नगर बस्तिया जिला टोली के सुझाव व मार्गदर्शन में इस कार्य को भव्य, दिव्य व सुंदर आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सभी खण्ड केंद्रों पर जिला टोली द्वारा सामग्री जैसे अक्षत-हल्दी, मंदिर चित्र व मंदिर विवरण पत्रक भेज दिए जायेंगे। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर देते हुए कहा कि - श्रीराम जनभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से अभी किसी भी प्रकार की राशि या दान नही लिया जा रहा है। 22 जनवरी 2024 के कार्यक्रमों को केवल मंदिरों में ही आयोजित करना है। ये कार्यक्रम व्यक्ति विशेष, जाती, धर्म, सम्प्रदाय, मत पंत का ना होकर सर्व समाज का है क्योंकि राम सबके है। 


सम्पर्क अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा जिसमे रामभक्त न्योता देने घर घर पहुंचेगे। प्रेस वार्ता के समापन पर संघ चालक रामअवतार गौतम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग के बिना इस कार्य को पूरा नही किया जा सकेगा। आप सभी धर्म की बेला को आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग कर रहे है। अतः आपसे आग्रह है कि इस कार्यक्रम के चलते आप अपना अमूल्य योगदान देंगे ताकि इसकी योजना को अधिक गति मिल सके। उन्होंने सभी पत्रकारों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अजय मित्तल, अभियान सह संयोजक विकास, रेवाडी नगर पालक श्याम सपरा, डॉक्टर RB यादव, त्रिभुवन, प्रशांत, विश्व हिन्दू परिषद से अंजुल गुप्ता, भागमल, नरेश यादव, कुंदन लाल, राजेन्द्र मनेठी, बजरंगदल से पवन ढिल्लो, सुमित शर्मा, प्रवीण, सौरव शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें