जन शक्ति जागृति मंच ट्रस्ट की मीटिंग का आयोजन रेवाड़ी के उत्तम नगर में राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती मेनका सोनी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें रेवाड़ी जिले के विभिन्न गांव से आए सदस्यों ने भाग लिया। श्रीमती मेनका सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनशक्ति जागृति ट्रस्ट मंच का मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रस्ट के माध्यम से जोड़ना है उन्होंने सभी मौजूद लोगों को आगामी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य गांव में कानून जागरूकता शिविर लगाना एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना है।
जिसमें कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधित और कानून से संबंधित जागरूक किया जा सके इसके अलावा गांव में वह बच्चे जो आर्थिक पर परेशानी के कारण शिक्षा से वंचित रह गए उनको आगे पढ़ने का काम भी ट्रस्ट करेगा और वैवाहिक सीजन में गरीब कन्याओं के विवाह में ट्रस्ट सहयोग करने का काम करेगा मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें। इस मौके पर राष्टीय अध्यक्ष मेनका सोनी, अधिवक्ता सुमन शर्मा, कमलेश सोनी, अनिल खुटेला फरीदाबाद, राजबाला, स्वेता, नीतू शर्मा, रमन यादव, प्रकाश सोनी, दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार, हितेश कुमार, सोमवीर नारा, रमेश सोढी सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें