Godda News:: 24 घंटे में हुआ हत्या कांड का उद्वेदन हत्यारा गिरफ्तार




ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  नगर थाना में बीते बुधवार को कन्हवारा पुल के नीचे हुई हत्या मामले को लेकर थाने में कांड संख्या 309/23 धारा 302, 201, 34 भा०द०वि० अंकित किया गया था। उक्त मामले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त मामले में दिनांक 20 दिसंबर 2023 की सुबह पुलिस को सूचना मिली की कन्हवारा पूल के नीचे कझिया नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का अर्द्धजला शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव का पहचान रोहित साह के रूप में किया गया। इस संदर्भ में मृतक के पिता अरूण साह के फर्दबयान के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध गोड्डा नगर थाना काण्ड संख्या 309/23 दिनाक 20.12.2023 धारा 302/201/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया। काण्ड के त्वरित व बेहतर अनुसंधान एवं काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा, जय प्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। अनुसंधान व साक्ष्य संकलन टेक्निकल सेल, फोरेंसिक टीम एवं स्वान दस्ता की मदद से किया गया। अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित एसआईटी टीम द्वारा काण्ड में संलिप्त अभियुक्त/अपराधी सूरज कुमार को भागलपुर जिला के बबरगंज थाना अन्तर्गत मोदी नगर से गिरफ्तार किया गया। गहराई से पूछताछ करने पर अभियुक्त सूरज कुमार द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि रोहित कुमार साव (मृतक) का अवैध संबंध इनकी पत्नी के साथ था। इनके द्वारा कई बार रोहित कुमार साव को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह नहीं माना जिसे लेकर अभियुक्त काफी तनाव/गुस्सा में रह रहा था जिसे लेकर अभियुक्त सूरज कुमार ने रोहित कुमार साव का हत्या करने का प्लान बनाया। योजना बनाकर वह लुधियाना से गोड्डा आया तथा सुनियोजित तरीके से रोहित कुमार को कन्हवारा पुल के नीचे कझिया नदी के तरफ पार्टी करने की बात बोलकर ले गया तथा अपने बैग में छिपाकर रखे चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी तथा साक्ष्य छुपाने के नियत से उसपर पेट्रोल डालकर शव को जलाने का प्रयास किया गया। अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान/निशानदेही के आधार पर काण्ड में प्रयुक्त चाकू, मोबाईल इत्यादि को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज कुमार, पिता स्व० सहदेव साह, सा० दरियागंज, थाना नाथनगर, जिला भागलपुर के रूप में की गई। वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू, अभियुक्त का वीवो कम्पनी का मोबाईल, अभियुक्त का पिठु बैग, खून लगा फुलपेंट एवं जैकेट, मृतक रोहित कुमार का मोबाईल बरामद किया गया। छापामारी दल में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोड्डा नगर मधुसुदन मोदक, पुलिस निरीक्षक पथरगामा प्रभाग मुकेश कुमार पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक सी०सी०आर० गोड्डा उपेन्द्र कुमार महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी गोड्डा, गजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार मोदी, पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मनोरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजूलाल स्वासी, पुलिस अवर निरीक्षक राजेन्द्र यादव, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश उपाध्याय, पुलिस अवर निरीक्षक अमित अभिषेक, स० अवर निरीक्षक गौरव कुमार एवं तकनिकी शाखा के पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें