Godda News: 11 पदक लेकर आई कुश्ती टीम का हुआ गर्म जोशी से स्वागत




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रांची के होटवार में संपन्न "24वीं झारखंड राज्य पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता" में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कुल 11 पदक गोड्डा की झोली में लेकर लौटी टीम का सोमवार सुबह गोड्डा रेलवे स्टेशन पर जिला कुश्ती संघ, लोक मंच, विभिन्न खेल संघ, गुरुकुल डांस एकेडमी एवं समर्थ सेवा क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गरमजोश स्वागत - अभिनंदन किया गया। टीम के साथ लौटे जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया की पदकों की अंक तालिका में गोड्डा संताल परगना में साहेबगंज के बाद दूसरे स्थान पर रही जिसमें एक स्वर्ण एवं तीन रजत के अलावा सात कांस्य पदक शामिल है। बताया की पुरुष वर्ग में ग्रीको स्टाइल के 87 किग्रा भार स्पर्धा में ज्ञानस्थली के छात्र जीत सिंह ने रजत, 82 किग्रा में लक्ष्मण बेसरा ने रजत, 55 किग्रा में रौशन कुमार साह ने कांस्य पदक जीता । जबकि फ्री स्टाइल के 125 किग्रा में अंकित कुमार ने स्वर्ण, 92 किग्रा में पियूष कुमार साह ने रजत, 70 किग्रा में मो. सादिक आलम ने कांस्य, 51 किग्रा में श्रीकृष्ण यादव ने कांस्य, 45 किग्रा में मो. सादिक ने कांस्य पदक अपने नाम किया। दूसरी ओर महिला वर्ग के मुकाबले में 55 किग्रा भार स्पर्धा में कस्तूरबा गोड्डा की शिला मुर्मू ने कांस्य, 53 किग्रा में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय की रानी कुमारी ने कांस्य एवं 50 किग्रा भार स्पर्धा में उच्च विधालय विश्वासखानी की नीतू कुमारी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 

सभी पदक विजेताओं एवं टीम मैनेजर सह कुश्ती संघ उपाध्यक्ष आशुतोष झा का लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, संयुक्त सचिव ऋषितोश झा, अमित सिंह, मिथिलेश कुमार व दयाशंकर, सदस्य नीतीश आनंद, कौशल किशोर झा एवं प्रदीप कुमार झा, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र झा, गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह एवं प्रबंधक मुकेश कुमार, समर्थ सेवा क्लब की निदेशिका जयंती कुमारी, सदस्या रिम्मी कुमारी, साक्षी कुमारी एवं अंजली कुमारी ने बुके, फूल माला एवं गुलाब से स्वागत किया जबकि महागमा की विधायक श्री मति दीपिका पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, जिला खेल पदाधिकारी गुमला मनोज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी पाकुड़ राहुल कुमार, ज्ञानस्थली के निदेशक समीर दुबे, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष धनंजय त्रिवेदी व शशि कांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष सिंह, वरीय सदस्य मनीष झा, अनुशासन समिति प्रमुख इंतेखाब आलम, सदस्य विनायक झा जिला वॉलीबॉल संघ सचिव देवाशीष झा, बैडमिंटन संघ सचिव मो. अरसी , शक्ति कुमार, बालिका शिक्षा प्रभारी सोनी कुमारी, कस्तूरबा वार्डन संगीता कुमारी एवं अनिता माल, पहलवान मो. नकीबुल्लाह सहित देवघर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन एवं सचिव संजीव कुमार झा ने दूरभाष पर अपनी बधाई दी है।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें