Chandan News: आशा एवं फैसिलिटेटर के साथ बीसीएम का मासिक बैठक, दिए निर्देश

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा के नेतृत्व में शुक्रवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की मासिक बैठक आयोजित कि गई। बैठक में मुख्य रूप सी एच ओ जय किशोर कुमार व बीसीएम संजय कुमार मौजूद थे। बैठक में बीसीएम ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओ को आयुष्मान ई-कार्ड और आभा खाता बनाने का काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित नियमित टीकाकरण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा किये ,और ए एन सी जांच संस्थागत प्रसव,एनसीडी से जुड़ी सेवाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए विस्तृत रूप से चर्चा किया। इस बैठक में आशा 

कार्यकर्ताओ को संस्थागत प्रसव में वृद्धि लाने पर जोर दिया। बैठक में बी सी एम ने बारी बारी से आशा की सर्वे,ड्युलिस्ट,का अवलोकन किया और नया सर्वे रिपोर्ट शिघ्र तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने फाइलेरिया जैसे घातक बीमारी से रोकथाम पर चर्चा करते हुए कहा की फाइलेरिया संदिग्ध क्षेत्र में रात आठ बजे के बाद कैम्प आयोजित कर ब्लड संग्रह किया जा रहा है। जिसके लिए प्रचार प्रसार करें, ताकी अधिक से अधिक लाभार्थी का जांच हो सके। जांचोपरांत वैसे मरीज़ों को समय रहते उपचार किया जाएगा। उन्होने यह भी कहा कि मई से नवंबर 2023 तक संस्थागत प्रसव 5 या 5 से कम तथा पूर्ण टीकाकरण और संपूर्ण टीकाकरण में भी 5 या 5 से उपलब्धि वाली आशा को चिन्हित कर जिला अधिकारी बांका के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई करते स्पष्टीकरण पुछा जायगा। स्पष्ट तथा संतोषजनक जबाव नही मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए चयन मुक्त कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेवार खुद आशा कर्मी होगी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें