ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के सूइया थाना क्षेत्र की नावाडीह नदी घाट से दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया। वहीं चालक सह बालू कारोबारी इसको देख ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल हो गया। इस आशय की जानकारी देते हुए सूइया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नावाडीह घाट से अवैध तरीके
से बालू की उठाव की जा रही है। जिसकी सूचना पर त्वरित्य कार्रवाई करते हुए खनन विभाग पदाधिकारी व सूइया पुलिस बल के संयुक्त में टीम गठित कर दो लाल रंग के ट्रैक्टर पर लोडेड अवैध बालू के साथ जप्त की गई है। आगे उन्होंने बताया कि जप्त बालू लोडेड ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से चोरी छुपे बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें