ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के अलगडुमर गांव में अपने गोतिया के साथ जमीन विवाद के पुरानी रंजिश के कारण दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने घटना सामने आई है। मारपीट के क्रम एक पक्ष से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसकी उपचार रेफरल अस्पताल कटोरिया में कराया गया। इस मामले में जख्मी महिला कूश्मा देवी पति खुवलाल यादव ने भेंसर भीम लाल यादव पिता स्वर्गीय जगदीश यादव गौतनी गीता देवी पति भीम लाल यादव, सुमन यादव व आशीष यादव दोनों पिता भीम लाल यादव के विरुद्ध मारपीट एवं नगदी एवं गहना
छीन छोर करने के संबंध में आनंदपुर ओपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आवेदन में बताई कि मंगलवार की सुबह घर के बाहर मोबाइल पर अपने पति से बात कर रहे थे इसी बीच उपयुक्त नामजद चारों व्यक्ति किसी बात को लेकर कहा सनी करते हुए मारपीट करने लगा। इसी बीच भैसुर भीम लाल यादव ने मेरे माथे में कुल्हाड़ी से मार कर गहरा जख्म कर दिया। तभी बीच बचाव करने आए मेरा पुत्र दीपक कुमार को मार कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की मामले को जांच पड़ताल कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें