ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन में शनिवार को 30 टीबी मरीजों के बीच एक माह का सुख पौष्टिक खाद्यान्न का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के सिन्हा, यक्ष्मा टेक्निशियन सिंधु कुमारी की देखरेख में वितरित की गई इस आशय की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह ने बताया की टीवी मरीजों को पोषाहार का वितरण हंगर इंडिया एनजीओ के सौजन्य से किया जा रहा है। वहीं इस मौके पर प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एके सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत में 2024 तक टीवी मुक्त भारत बने,इसे लेकर सरकार टीवी मरीजों की पहचान कर उसके इलाज और उनके खान-पान का विशेष ख्याल रख रही है। उन्होंने कहा कि टीवी मरीजों के लिए आवश्यक होते हैं जैसे कि प्रोटीन और
विटामिन या सेवा अक्सर टीवी मरीजों को बहुत काम आय के कारण असमर्थ बनाती है। जिसे लेकर यक्ष्मा पीड़ित मरीजों को हंगर इंडिया एनजीओ के सौजन्य से पोषाहार वितरण किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित यक्ष्मा टेक्निशियन ने बताया की सीएचसी कर्मियों के सहयोग से टीवी मरीजों के बीच पोषाहार वितरण किया जाएगा। प्रत्येक महीने प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित टीवी मरीजों को पोषाहार देने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि टीवी मरीजों के बीच पोषाहार के रुप में चावल, दाल, राजमा, सरसो तेल आदि वितरण किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह बीसीएम संजय कुमार, चिकित्सक रमेश कुमार, एएनएम सुषमा कुमारी लैब टेक्नीशियन ममता कुमारी STS सिंधु रानी एवं एनजीओ के नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें