ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर डैम रोड पर मंगलवार को मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, बाराहाट के औराबरी निवासी जख्मी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि, वह अपने सहयोगी 27 वर्षीय महेंद्र पिता कल हेंब्रम के साथ लक्ष्मीपुर डैम से बाजार की ओर आ रहे थे । तभी सामने से आ रहे बाइक में असंतुलित होकर टक्कर मार दी जिसमें एक युवक बाइक चला रहा था और पीछे एक महिला बैठी हुई थी। सभी घायलों को सूचना के बाद बंधुआकुरवा थाना की पुलिस ने गाड़ी में
बिठाकर रेफरल अस्पताल बौंसी में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया एवं गंभीर जख्मी युवक को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी शैलेंद्र के सर पर चोट लगी है। ज़ख्मियों को देखने के लिए अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ लगी रही। इस मामले में पुलिस के त्वरित गति से घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने की चर्चा स्थानीय लोगों में हो रही है। उन्होंने पुलिस के ऐसे सहयोग की सराहना की।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें