Chandan News: बांग्ला मूवीज पाॅखिराजेर डीम सुटींग करते सौकार्य घोषाल

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी बारने पंचायत केन्दुआर गांव से रमणीक पर्यटन स्थल झझवा झरना में गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से बांग्ला फिल्म एस•भी•एफ• के बैनर तले फिल्म के डायरेक्टर सह निर्देशक सौकार्य घोषाल के नेतृत्व में चाइल्ड कलाकार के द्वारा प्रस्तुत किए गए बांग्ला मूवीज पाॅखिराजेर डीम की  शुटिंग की गई। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जाता है कि झझवा झरना जमुई जिले एवं बांका जिले के अंतिम पदाम पर स्थित है। जहां प्राकृतिक सुंदरता का भंडार भरा हुआ है। और इसी को  देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी यहां आते रहते हैं। ऐसी खूबसूरत नजारे दोपहर की सूर्य की रोशनी से टकराती झरने की पानी प्रतिबिंब होकर चट्टानों से होते हुए गुजरती तरंगे मनोहरी दृश्य बन जाता है। सैलानी उत्साहित होकर कई तरह की सेल्फी लेते रहते हैं। बतादें की इस झरने की मनमोहक दृश्य तब बन गई, जब चांदन क्षेत्र संख्या 21 की जिला पार्षद सदस्या माननीय श्रीमती शारदा देवी द्वारा झझवा झरना के तराई से उच्च शिखर स्थित दुर्गा मंदिर तक आन जाने के लिए 300 फीट का सीड़ी नवनिर्माण किया है। जिसमें कुल 123 धाप निर्माण एवं तिरंगे की आकार से बने रैलिंग निर्माण से सुसज्जित कर चार चांद लगा रखा है। जो आज हर इंसान के जुबां से एक ही आवाज उठती है यह कार्य सराहनीय कार्य है।इस संबंध में बांग्ला फिल्म निर्माता सौकार्य घोषाल ने कहा कि मैं कोलकाता से अक्सर यहां आते 



रहते हैं मैं झझवा- झरना से भौगोलिक स्थिति एवं इससे जुड़े बादियों से भली भांति  अवगत हूं। इस प्राकृतिक सौंदर्य के अलौकिक दृश्य को देखकर मेरी इच्छा शक्ति हुई कि मैं इस क्षेत्र में आकर एक मूवी बनाएं और आज वो दिन है जो बच्चों के लिए चाइल्ड मूवी पाॅखिराजेर डीम बांग्ला भाषा फिल्म बनाने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां के लोग भले मानुष्य हैं। सभी लोग कॉर्पोरेट कर रहे हैं। वहीं इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि तुलसी रजक शिक्षाविद तूफान शाह पूर्व फिल्म एक्टर फेबियन चार्ल्स उड आदि ने झाझवा झरना पहाड़ पर हो रहे फिल्म शूटिंग से काफी गौरवान्वित महसूस करते हुए प्रेस मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से पर्यटक स्थल बनाने की मांग की। ज्ञात हो कि झाझवा झरना का दीदार करने बांका डीएम अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश आदि पदाधिकारी पहुंच चुके हैं। खासकर यह स्थल पिकनिक स्टॉप भी माना जाता है यहां जनवरी-फरवरी महीने में सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। इस स्थल का धरोहर निर्माता केंदुआर गांव पूर्व समाजसेवी स्वर्गीय रामचंद्र दास रहे, जो आज वर्तमान में चंदवारी  पंचायत के पूर्व मुखिया सहेंद्र दास के सहयोग से उनके अध्यक्षता में वैष्णवी दुर्गा पूजा कराया जाता है। पूजा को देखने इस क्षेत्र के साथ-साथ अन्य राज्य के भी लोग यहां पहुंचकर झझवा झरना अवस्थित वादियां एवं चट्टाने की दीदार करने कभी नहीं चूकते हैं। इस मौके पर फिल्म निर्देशक डीओपी सुनील हवलदार, नायिका अनु मेघा बैनर्जी, महाब्रोता बाशू, ग्राम पंचायत तुलसी रजक,आदर्श पब्लिक स्कूल भैरोगंज के प्रिंसिपल तूफान साह,पुर्व फिल्म एक्टर सह अनन्या रेस्टोरेंट के संचालक फेबियन चार्ल्स उड़,मनोज यादव,वीरेंद्र पासवान, आदि के साथ दर्जनों शूटिंग कलाकार एवं दर्शक मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें