ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के विक्रमपुर गोविंदपुर मुख्य मार्ग जो झारखंड सीमा को जोड़ती है। मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। भारी एवं ओवरलोड वाहनों के बगैर रोक-टोक आवागमन से सड़क पूरी तरह से टूट-फूट कर तहस नहस हो गया है और बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। आए दिन सड़क से गुजरने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। इससे स्थानीय निवासियों में रोष दिखायी दे रहा है। बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क निर्माण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों व कार्यकारी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद स्थानीय अधिकारियों की
उदासीनता से वर्षों से उक्त सड़क जगह-जगह गड्ढों से भर गई हैं, जिसमें पानी बरसने के बाद गड्ढे भर जा रहे हैं। सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे लगता है, मानो पाताल लोक का द्वार सड़कों पर ही खुल गया है। भ्रम की स्थिति में गुजरने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। "विधायक ने की थी पैरवी, नहीं हुआ क्षतिग्रस्त रोड का निर्माण" स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क की मरम्मत वह रोड निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बांका विधायक रामनारायण मंडल से भी गुहार लगाई गई। जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें