ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार फुलीडूमर निवासी विनोद साह का 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार शंभूगंज थाना क्षेत्र के भारतशिला गांव में बिजली मीटर लगाने के लिए गया था। मीटर लगाने के दौरान बिजली करंट लग जाने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से रवि कुमार साह को चिकित्सा करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर
दिया। मृत्यु का खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मालूम हो कि रवि कुमार तीन भाई में सबसे छोटा भाई था। इस घटना को लेकर बड़ा भाई विपिन कुमार साह, मंजले भाई रोहित कुमार साह, पिता विनोद साह एवं परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। फुल्लीडुमर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया गया है। उधर परिवार के सदस्यों ने कहा पोस्टमार्टम करने के बाद शंभूगंज थाना में प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें