ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत आनंदपुर ओपी पुलिस ने गुरुवार संध्या 8:00 बजे के करीब कुसुम जोरी पंचायत के मायकुरा गांव से चार शराबी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया है आशय की जानकारी देते हुए आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार चारों शराबी शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। जिसकी सूचना पर थाना के एएसआई श्याम जी रजक व पुलिस बल ने चारों शराबी को
गिरफ्तार कर कटोरिया रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच करा कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार 1,बलदेव पूजार पिता कुसमली पूझार 2,कारू पूझार पिता मनी पूझार,3,पद्दू पूझार पिता उराही पूझार एवं 4,शंकर पूझार पिता स्वर्गीय जंगली पूझार के खिलाफ बिहार मध निषेध अधिनियम धारा 37 के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया। आगे उन्होंने बताया कि अब शराब कारोबारियों की खैर नहीं है। शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शराबियों को बक्सा नहीं जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें