ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मानव जीवन वृक्ष के बिना लगभग असंभव है। वृक्षारोपण एक ऐसी प्रक्रिया है जो वृक्षों को जिवंत रखती है। आज के औधोगिक विकास की रफ़्तार में यह बहुत जरुरी है। आज दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की बड़ी समस्या के सामने जुज रही है। इसके सामने सबसे अच्छा और कारगर उपाय वृक्षा रोपण है। इसी कड़ी में मंदार हिल रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को लायंस क्लब के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष केडिया की उपस्थिति में मंदार हिल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर अंदर एवं बाहर दो दर्जन दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए। लगाए गए पौधों में गुलमोहर,
सागवान, गमहार, महोगनी सहित दर्जनों पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष केडिया ने बताया कि, लायंस क्लब लगातार इस प्रकार के जन सरोकार से जुड़े कार्य करता रहा है। पर्यावरण संरक्षण करना हमारी पहली प्राथमिकता और दायित्व भी है। इस वजह से मंदार हिल स्टेशन परिसर में पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी, कोषाध्यक्ष जाॅनी खेतान, रीजन चेयरपर्सन उज्जवल कपूर, सौरभ चौधरी, पंकज दास, ब्रजकिशोर सिंह, देवाशीष पांडे, पप्पू चौधरी, सुशील बजाज, संजय कुमार संजय, संजीव साह, धनंजय साह, कौतुक बाजाज सहित अन्य मौजूद थे।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें