ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बेलटिकरी गांव की एक घटना चर्चा का विषय बन गई है। शनिवार की रात एक सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार की मृत्यु हो गई थी। रविवार सुबह जब उनके पार्थिव शरीर को दरवाजे पर रखा गया और अंतिम यात्रा पर निकलने की तैयारी हो रही थी। उसी समय एक हनुमान वहां पहुंच गया। वह सीधे मृतक के पार्थिव शरीर के बगल में जाकर बैठ गया। इतना ही नहीं वह काफी समय तक कभी पैर के पास बैठता तो कभी सिर की ओर बढ़ता रहा। कई बार उस हनुमान ने मृतक शरीर के चेहरे को भी
चुमा। ग्रामीण कौतूहल बस इस घटना को देखते रहे। ग्रामीणों के लिए यह दृश्य काफी अद्भुत व चर्चा का केंद्र रहा। युवाओं ने धड़ाधड़ इसकी तस्वीर खींची और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि ग्राम समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसकी चर्चा क्षेत्र में दिनभर रही। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मनोज कुमार हनुमान जी का बड़ा भक्त था। वह प्रत्येक दिन घर के समीप हनुमान मंदिर में पूजा करते थे। लोगों का कहना है कि मौत के बाद बजरंगबली ने स्वयं आकर अपने भक्तों मनोज को अंतिम विदाई दी और दुख प्रकट किया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें