Banka News: विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी है. मामला धोरैया थाना क्षेत्र मोटंगा गांव का है. मामले को लेकर विवाहिता के पिता झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कल्होडीया गांव निवासी महेंद्र मांझी ने विवाहिता के ससुराल पक्ष पर केस दर्ज कराया है. मृतका के पिता द्वारा थाने में दिया आवेदन में कहा गया है कि वह अपनी पुत्री की शादी 1 साल पूर्व 9 जुलाई 2022 को मोटंगा गांव निवासी स्व अर्जुन मांझी के पुत्र रंजन कुमार मांझी के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था. शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसकी लड़की को दहेज में मोटरसाइकिल लेने के लिए 

प्रताड़ित करना शुरू किया. जिसकी जानकारी लड़की के द्वारा फोन पर बातचीत से हुई. तब से अब तक में दो बार लड़के के घर पर आकर आपस में पंचायती भी किया गया. लेकिन लड़के वाले को दहेज में मोटरसाइकिल और पचास हजार नगद नहीं देने पर उसके पति रंजन कुमार मांझी,ननद गीता देवी, ननदसी भूदेव चौधरी,भैसुर नितेश मांझी एवं सास पर्मिला देवी के द्वारा गुरुवार की रात गला दबाकर हत्या कर दिया गया. वही पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन पर करवाई की जा रही है. सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है.

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें