Rewari News : विधायक राव दान सिंह के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 


महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह के जन्म दिवस पर रेवाड़ी के बावल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। झाबुआ गांव के प्राचीन शिव मंदिर में राव दान सिंह के 64वें जन्मदिन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया और रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 70 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवा कर रक्तदान किया। राव दान सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कैंप में स्वयं दान सिंह शामिल हुए रक्तदान शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। बावल पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला और पगड़ी पहनाकर दान सिंह का जोरदार स्वागत किया। उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। दान सिंह ने सभी का आभार जताया। इस दौरान राव दान सिंह ने मीडिया से भी बात की और कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है आज उनके जन्मदिन पर उनके समर्थकों द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया है यह बहुत ही पुनीत कार्य है जिसमें में शरीक हुए हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने के सवाल पर कहा कि सरकार को बेटियों की मांगे माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को आज न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए और न ही इस मुद्दे को जाति, धर्म, क्षेत्र आदि से जोड़ना चाहिए। दान सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास धर्म, जाति और क्षेत्र का एजेंडा है। प्रत्येक चुनाव में भाजपा इस एजेंडे को अपनाती है जबकि कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। दान सिंह समर्थक दिनेश कुमार ने बताया कि आज राव दान सिंह का जन्मदिन होने के साथ ही उनके पुत्र राव अक्षत सिंह की शादी की सालगिरह की खुशी में गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया है जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर राम अवतार गुर्जर, आनंद सिंह रोहड़ाई वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता, अरुण बधराना, कंवर सिंह जाडरा, सजंय पहलवान बुड़ौली, विजय पहलवान, अमित गुमिना, प्यारेलाल, पंकज मुंडिया खेड़ा, नरेंद्र एनके, सोनू लाखनोर, मनीष बड़ौली और अर्जुन मीना आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें