Pathargama News: एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम के निमित्त एबीवीपी ने दिया आवेदन


ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अंकित कुमार मिश्रा के अगुवाई में स्थानीय शशि भूषण सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह जनजातीय इंटर कॉलेज में एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम के निमित्त आवेदन दिया गया | दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अभाविप राष्ट्रपुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्यरत है एवं भारतवर्ष में सामाजिक समरसता के लिए प्रयासरत है। अनुसूचित जनजाति समाज के सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा और समाज के विविध क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उनके मन में आत्मविश्वास जगाने हेतु एक अनूठा प्रयास का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 मई, प्रातः 10 बजे से शुरू होकर 17 मई 2023, संध्या 06 बजे तक चलेगा।इसमें सुदूर क्षेत्र से चयनित 50 जनजातीय छात्र छात्राओं को राज्य की राजधानी रांची  लेकर जाना है एवं महामहिम राज्यपाल के साथ राजभवन में संवाद का कार्यक्रम और केंद्रीय विश्वविद्यालय, आई आई एम, आईआईआईटी, एनएलयू कैम्पस भ्रमण और प्राध्यापक छात्र/छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम होगा। जनजाति समाज से संघर्ष कर समाज में प्रतिष्ठित सफल व्यक्ति का अनुभूति कथन और प्रश्नोत्तर का भी सत्र रहेगा। अतः प्राचार्य से कहना है कि अपने विद्यालय के कक्षा 11 • 12 के वैसे जनजातीय विद्यार्थी जो कि विज्ञान संकाय के हो एवं कक्षा में प्रतिभावान हो, वैसे कोई दो छात्र कार्यक्रम में भागीदार हो, ऐसा आपसे से आग्रह है। आपके इस कार्य हेतु अभाविप सहृदय आभारी रहेगा। आवेदन देते समय शेखर झा, सूरज झा, संदीप ठाकुर, नयन, रमेश, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे

अमन राज, पथरगामा संवाददाता:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें