Rewari News : बावल में मन की बात कार्यक्रम में सफाई मित्रों ने हिस्सा लिया


बावल के विश्राम विश्राम गृह में मन की बात कार्यक्रम को लेकर सौ वें संस्करण के अवसर पर एक आयोजन किया गया यह आयोजन हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार द्वारा किया गया कृष्ण कुमार के निमंत्रण पर मन की बात कार्यक्रम के सो वे संस्करण के अवसर पर करीब ढाई हजार से अधिक सफाई मित्रों ने हिस्सा लिया प्रदेश में संभवत यह पहला अवसर था जब मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए इतनी बड़ी तादाद में सफाई मित्र पहुंचे इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा पूरी दुनिया जानती है देश विदेश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की गहरी आस्था है कार्यक्रम में बावल और निकटवर्ती क्षेत्र के सफाई मित्र भाग लेने पहुंचे उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर सफाई कर्मियों के पैर धो कर यह साबित कर दिया था कि मोदी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का दुख दर्द भली-भांति जानते हैं संसद भवन का निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों से बात करना देश के हर व्यक्ति को सीख देने वाला सराहनीय कदम है मन की बात कार्यक्रम शुरू करने पर देश के कुछ लोगों ने कई तरह की बात की लेकिन पिछले करीब 9 साल के शासन में 100 मन की बात ना केवल संपूर्ण हुई है बल्कि प्रत्येक एपिसोड में भारत के विभिन्न दिशाओं में अलग-अलग क्षेत्रों में माता हासिल करने वाली हस्तियों को दुनिया के सामने लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

सौ वें एपिसोड में मोदी ने हरियाणा हरियाणा की धरती के लोगों को विशेष सम्मान दिया है उन्होंने जींद के बीबीपुर गांव के सुनील जागलान को सेल्फी विथ डॉटर का जिक्र कर सम्मानित किया देश दुनिया में आज मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का डंका बजता है आयोग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को सुशासन देने की राह पर निरंतर कार्य कर रहे हैं परिवार पहचान पत्र का जिक्र हो या फिर चिरायु योजना उज्जवला योजना हो चाहे नौकरियां देने के नाम पर भ्रष्टाचार समाप्त करने का मुद्दा हो लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात जुटे हैं जो सराहनीय है
इस मौके पर आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा देश और प्रदेश में नरेंद्र मोदी और मनोहरलाल चारों और विकास के रास्ते खोलने में जुटे हैं हर वर्ग के लोगों को मालूम है जनता के हित मोदी और मनोहर के हाथों में ही सुरक्षित हैं उन्होंने कहा मन की बात केवल भारत में नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय हो चुका है दुनिया अनुसरण करने के प्रयास में है। 

इस अवसर पर अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार उपाध्यक्ष आजाद सिंह व कई गांवों के सरपंच एवं जिन लोगों को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया महिला एवं पुरुष सफाई मित्रों की भारी तादाद कार्यक्रम में पहुंचने पर एक अलग रिकॉर्ड बना है संभवत हरियाणा में किसी अन्य स्थान में सफाई मित्र इतनी संख्या में कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अनुशासन के लिहाज से भी यह कार्यक्रम अनूठा रहा है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें