Bounsi News: कांग्रेस पार्टी के द्वारा जय भारत सत्याग्रह एवं हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिला प्रभारी कांग्रेस की नेत्री सह कांग्रेस प्रभारी बांका सुनैना झा के नेतृत्व में अपने बौंसी नगर पंचायत स्थित आवास पर रविवार को प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर झा के अध्यक्षता में जय भारत सत्याग्रह एवं हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेत्री सह कांग्रेस प्रभारी बांका सुनैना झा ने पत्रकारों को बताया कि, राहुल गांधी को झूठे केस में फंसा कर परेशान कर उनकी सांसद की सदस्यता को समाप्त कर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जिस तरह से कांग्रेस पार्टी को परेशान कर लड़ाई से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे कांग्रेस पार्टी घबराने वाली नहीं है बल्कि और 


जोर शोर से आंदोलन चलाने का अभियान जारी रहेगा। राहुल गांधी के द्वारा संसद में उठाए गए सवाल से जिस तरह नरेंद्र मोदी उत्तर देने से मुकर रहे हैं। इससे साफ प्रतीत होता है कि, राहुल गांधी के द्वारा पूछे गए प्रश्नों से घबराहट के कारण यह सारा संयंत्र रचाया गया है। जब तक राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए प्रश्न कि, "अडानी के खाते में ₹2000 करोड़ किसका है" का जवाब नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। भाजपा सरकार चाहे राहुल गांधी के पीछे ईडी एवं सीबीआई लगा दे इससे राहुल गांधी घबराने वाले नहीं हैं। जिस झूठे केस में राहुल गांधी को फंसाया गया है। इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। इस प्रेस वार्ता के अवसर पर इंटक के जिला अध्यक्ष विनय कापरी, बाराहाट प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह, बाराहाट प्रभारी बिंदा देवी, विजय कुमार पांडे, रामकिशुन मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें