Rewari News : परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ बुधवार को 25वें दिन जिला रेवाड़ी पहुंची



रेवाड़ी, 22 मार्च। इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा करीब 150 गांवों से होते हुए 25वें दिन जिला रेवाड़ी में प्रवेश कर गई है। बुधवार को पटौदी व अन्य गांवों से प्रस्थान करने के बाद इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जब यह यात्रा रेवाड़ी जिले में पहुंची तो युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस स्वागत से अभिभूत होकर अभय चौटाला ने जिला रेवाड़ी के सभी लोगों का आभार जताते हुए दावा किया कि आज युवाओं की भागीदारी ने इस बात का पुख्ता कर दिया है कि हरियाणा में परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा में शामिल हो रहे इन युवाओं ने इस बात का भी प्रमाण दे दिया है कि परिवर्तन की इस लड़ाई में प्रदेश का युवा इनेलो के साथ है। उन्होंने फिर दोहराया कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इनेलो 50 फीसदी टिकटें युवाओं को देगी ताकि हरियाणा की राजनीति में एक नया अध्याय लिखते हुए प्रदेश को विकास की राह पर ले जाते हुए एक नए हरियाणा का उदय हो सके। इनेलो नेता ने आंकड़ों के जरिए सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि अभी इसी साल फरवरी में सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा 29.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है लेकिन बेरोजगारी पर गलत आंकड़ों से भ्रमित कर रही है सरकार। 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में चुनावों के दौरान 2022 तक किसानों की आयु दोगुणी करने का वादा किया था। किसानों की आय दोगुणी तो नहीं हुई, बल्कि किसान कर्ज के बोझ तले दबता चला गया। इनेलो नेता ने कहा कि आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट-2022 के अनुसार हरियाणा के 22 लाख 53 हजार किसानों पर 48049 करोड़ रुपए का कर्ज है। इस लिहाज से प्रत्येक किसान पर 1 लाख 89 हजार 723 करोड़ रुपए का कर्ज है। अभय चौटाला ने कहा कि वे अब तक चार जिलों के करीब डेढ़ सौ गांवों में अपनी यह यात्रा लेकर जा चुके हैं और सभी क्षेत्रों में युवाओं का इनेलो के प्रति उमड़ता हुजूम इस बात की गवाही दे चुका है कि अब समय जहां बदलाव का है तो वहीं ये युवा इनेलो में ही अपना भविष्य देख रहे हैं।



इनेलो नेता ने कहा कि आज देश एवं प्रदेश में कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान न हो। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा, कर्मचारी हर वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंताओं के भंवर में उलझा हुआ है। महंगाई आसमान छू रही है और हर रोज पैट्रोल-डीजल, गैस सिलैंडर इत्यादि के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। खेती के साधनों को महंगा कर दिया और फसलों के दाम घटा दिए हैं। इसके अलावा इन दिनों बेमौसमी हुई बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें तबाह हो चुकी हैं मगर सरकार ने न तो अब तक कोई गिरदावरी करवाई है और न ही फसल खराब के मुआवजे की कोई बात कही है। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने के बाद जहां प्रदेश के हर घर से पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी दी जाएगी तो वहीं वंचित रहने वाले पात्रों को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसी प्रकार बुजुर्गों की पैंशन में बढ़ोतरी करके 7500 रुपए प्रति माह पैंशन दी जाएगी। घरेलू गैस का एक सिलेंडर प्रतिमाह मुफ्त दिया जाएगा और साथ ही महिलाओं को 1100 रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।परिवर्तन यात्रा का स्वागत इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने किया। यात्रा का दोपहर का ठहराव व लंच काकोडिया गाँव मे किया गया। 



अभय चौटाला की परिवर्तन यात्रा का हर गाँव  चिल्लड, जाट सायरवास, हाँसावास मीरपुर, काकोडिया, मुंढलिया, नया गाँव ढोहकी आदि गाँवो में स्वागत किया व चौ अभय  चौटाला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। पद यात्रा  में इनेलो जिला प्रभारी व बीसी सेल प्रदेश संयोजक नरेन्द्र प्रजापति, इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, प्रधान महासचिव एससी सेल संपत राम डहनवाल, बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, किसान सेल संयोजक सुमेर सिंह बनीपुर,शहरी प्रधान वरुण गाँधी, महिला प्रधान कमला शर्मा, कोसली हलका प्रधान धर्मबीर यादव पूर्व चैयरमेन, बुद्धिजीवी सेल संयोजक एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर,कर्मचारी सेल संयोजक बी ड़ी यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ संयोजक सतपाल यादव बिठवाना, जिला प्रधानमहासचिव नरेश यादव उत्तम नगर, जसवंत शाहपुर, कोसली युवा प्रधान कुलदीप यादव डहीना, जस्सू राव मीरपुर, संजय पहलवान, भूप सिंह भाकली, खेल प्रकोष्ठ संयोजक अनूप जीवड़ा, ,जितेंद्र देशवाल, विनोद शर्मा बावल, विकास शर्मा सुधराना, युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी, रविन्द्र यादव करनावास,  सवाचन्द नम्बरदार, सुरेन्द्र ढाणी सांतो, मुकेश खतोड़िया, जीतू यादव माँढैया, ललित नेहरा टिकला, सुखिनन्द दहिया, सुरेंद्र डूडी, सतपाल यादव मामडिया, कैलाश सैनी, श्योदान सैनी नेमीचंद सोनी, प्रदीप शर्मा बावल, मनोज मंगलेश्वर, राजेश कुमार तिहाड़ा, अशोक नंबरदार, मनोज शर्मा, सतीश साबन, कृष्ण साँझरपुर, रतन सिंह साँझरपुर, सहित सैकडो कार्यकर्ता व पदाधिकारी परिवर्तन यात्रा में शामिल रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें