Chandan News: मैसन ट्रेनिंग के तहत भास्कर फाउंडेशन द्वारा राजमिस्त्री को दिया प्रशिक्षण

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के धनुवासार पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धनुवासार के प्रांगण में मंगलवार 14 मार्च को ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एवं जिला पदाधिकारी बांका के साथ उप विकास आयुक्त बांका के निर्देशानुसार मैसन ट्रेनिंग के तहत भास्कर फाउंडेशन द्वारा राजमिस्त्री को प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई । प्रशिक्षण के दौरान चांदन वीडियो अभिषेक राज एवं प्रखंड पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रथम किस्त प्राप्त वैसे लाभुक जो की कमजोर दिव्यांग एवं विधवा है जो किसी कारणवश अपना आवास पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं, इनके आवास पूर्ण करने के लिए मैसन ट्रेनिंग के तहत भास्कर फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत धनुवा सार गांव के कुल 5 लाभुकों को आवास पूर्ण कराने में 

सहयोग करेंगे ‌ जिसमें शंभू यादव अनिल यादव, नागेश्वर यादव मंटू कुमार यादव रमवतिया देवी, लाभुक शामिल है। उन्होंने बताया कि इनके आवास पूर्ण करने के लिए चयनित 25 राज मिस्त्री को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के पूर्व चयनित राजमिस्त्री द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें मुख्य रूप से चांदन वीडियो अभिषेक राज, ग्रामीण प्रखंड आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा, धनुवासार पंचायत मुखिया, ग्रामीण आवास सहायक प्रिंस कुमार पीयूष, भास्कर फाउंडेशन के पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार के अलावा चयनित राजमिस्त्री पिंटू कुमार कामेश्वर यादव संजय यादव पवन यादव रोहित यादव मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे राजमिस्त्री को बताया की राजमिस्त्री का प्रशिक्षण रोजगार का साधन बन सकता है साथ ही बताया कि प्रशिक्षण के तहत लाभार्थी की सुविधा के लिए कुर्सी तक आवास निर्माण कार्य पूरा कर लेने के बाद उन लाभुक को एकमुश्त ₹80000 (दो किस्त की राशि) एक साथ भेज दी जाएगी ताकि जल्द से जल्द आवास का कार्य पूर्ण किया जा सके.

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें