ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट, बोर्ड परीक्षा, इंस्पायर-केवीपीवाई, एनटीएसई और ओलंपियाड जैसे एग्जाम की तैयारियों के लिए देश के अग्रणी संस्थानों में आता है. यहां असंख्य छात्रों का करियर संवारा जाता है, उन्हें इंजीनियर व डॉक्टर बनने के लिए तैयार किया जाता है. छात्रों के साथ सफलता का ये रास्ता वीएमसी के फाउंडर्स के गाइडेंस में लगातार तय किया जा रहा है. वीएमसी के फाउंसडर्स न सिर्फ खुद एक्टिव होकर बच्चों को पढ़ाते हैं, बल्कि गाइडेंस देकर बच्चों को भविष्य की सही राह भी दिखाते हैं. फाउंडर्स के साथ ही वीएमसी का शानदार टीचिंग स्टाफ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की सफलता का माध्यम बन रहे हैं. यही सब लोग ‘थिंक आईआईटी, थिंक वीएमसी’ मंत्र के पीछे की अहम कड़ी हैं.
समय के साथ, उन्होंने महसूस किया कि देश और विदेश में फैले हजारों छात्र आईआईटी में पढ़ने के अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वे एक सच्चे गुरु से बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं, जो उन्हें संभाल सके और उन्हें सपने पूरे करने को लेकर स्टेप-बाय-स्टेप रोड मैप दे सके.
जेईई की तैयारी को लेकर वीएमसी का मंत्र है, 'थिंक आईआईटी, थिंक वीएमसी'. इसी मंत्र के साथ वीएमसी आगे बढ़ रहा है और देशभर के छात्रों को उपलब्ध हो रहा है. छात्र चाहे देश के किसी भी कोने में हों, उनके सामने अब ये समस्या भी नहीं है. जेईई एस्पिरेंट्स के लिए वीएमसी अपना ऑनलाइन ‘प्राइम’ प्रोग्राम लेकर आया है. इस प्रोग्राम की टैगलाइन 'गाइडेड बाय फाउंडर्स' रखी गई है.
वीएमसी ऑनलाइन बैनर के तहत इस प्रोग्राम को लॉन्च किया गया. यह 2 साल का ऑनलाइन प्रोग्राम 11 वीं कक्षा के छात्रों को सीधे आईआईटी-जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जिसमें छात्रों को वीएमसी फाउंडर्स जैसे दिग्गजों से डायरेक्ट गाइडेंस मिलेगा.
*विद्यामंदिर क्लासेज के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने बताया,* ''पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन स्टडी काफी चलन में आई है. कोरोना महामारी ने इसे और भी बढ़ावा दिया है. अब छात्र क्लासरूम में उपस्थित न होकर भी शिक्षा पा सकते हैं. इसी आइडिया के तहत वीएमसी ऑनलाइन प्रोग्राम को शुरू किया गया, जिसका मकसद है कि छात्र कहीं पर भी अपने घरों में बैठकर जेईई की बेस्ट तैयारी कर सकें. जो छात्र अपने इलाके छोड़कर अच्छी कोचिंग के लिए बाहर जा पाने में सक्षम नहीं होते हैं, उनके लिए भी ये सुनहरा मौका है.''
वीएमसी ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन लेने पर छात्रों को बहुत-सी लाइव ऑनलाइन क्लास और रिकॉर्डेड सेशन मिलेंगे. साथ ही छात्रों को ई-स्टडी मटेरियल दिया जाएगा, परफॉर्मेंस का डेली मूल्यांकन होगा, मॉक टेस्ट कराए जाएंगे और इसके साथ ही एक्सपीरियंस व डेडिकेटेड मेंटर्स के जरिए छात्रों को गाइड किया जाएगा. वीएमसी के फाउंडर्स जो कि आईआईटी दिल्ली के एलुम्नाई भी हैं, छात्रों को उनका मार्गदर्शन भी मिलेगा. ये सभी लोग छात्रों को जेईई एग्जाम के लिए तो तैयार करेंगे ही, साथ ही उनके ख्वाबों को उड़ान देने का भी काम करेंगे.
*विद्यामंदिर क्लासेज के को-फाउंडर बृजमोहन ने कहा, *''विद्यामंदिर क्लासेज नई-नई तकनीक को इस्तेमाल कर छात्रों को एजुकेशन मुहैया कराने और देश के टैलेंट को चमकाने में आगे रहा है. यहां छात्रों को बेस मजबूत तैयार किया जाता है जो उन्हें जेईई एग्जाम में बाकी छात्रों से एक कदम आगे रखने में मदद करता है. इस ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिए हमारा मकसद ऐसे छात्रों को बेहतर एजुकेशन मुहैया कराना है जिनकी पहुंच वीएमसी तक नहीं है, और उनके इलाकों में हमारे सेंटर्स नहीं हैं. यानी किसी भी एरिया के बच्चें हों, उनकी लोकेशन अब बाधा नहीं बनेगी, और इस ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिए छात्र कहीं से भी तैयारी कर सकेंगे.''
ये ऑनलाइन प्रोग्राम मुख्यत: जेईई एस्पिरेंट्स के लिए लाया गया है, जो देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाने की ख्वाहिश रखते हैं. इस प्रोग्राम की ज्यादा जानकारी के लिए छात्र वीएमसी की वेबसाइट www.vidyamandir.com पर विजिट कर सकते हैं और यहीं पर ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें