ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। बिहार पुलिस दिवस सप्ताह को लेकर सोमवार को पंजवारा थाना परिसर से पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने हरी झंडी दिखाकर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया गया। इस मौके पर रैली पंजवारा संकटमोचन चौक गोलंबर, पंजवारा बाजार, पाकड़गाछ, बैदाचक सहित अन्य जगहों पर ग्रामीणों एवं राहगीरों को थानाध्यक्ष ने बताया कि मोटरसाइकिल रैली के द्वारा 20 से 26 फरवरी तक थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एवं वार्ड में
पहुंचकर ग्रामीणों का सुझाव लिया जाएगा एवं उनकी समस्याएं सुनी जाएगी। इसके साथ ही थानाध्यक्ष में लोगों को साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, नशाबंदी सहित अन्य चीजों को लेकर भी जागरूक किया एवं लोगों से भी सुझाव लिये। मौके पर मुखिया भोला पासवान, समाजसेवी अमरकांत जायसवाल ने भी लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर मौके पर थाना के एसआई विपिन कुमार, हवलदार रविंद्र सिंह, डीएपी एवं होमगार्ड जवान मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें