Chandan News: प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। शुक्रवार 2 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार मेंं जिला बाल संरक्षण इकाई बांका एवं यूनिसेफ की सहयोगी संस्था प्रथम के संयुक्त तत्वाधान में चांदन बीडीओ राकेश कुमार व प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड क्षेत्र मुखिया, पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य आदि जनप्रतिनिधि के अलावा बीडीओ राकेश कुमार प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार जिला पार्षद शारदा देवी, उप प्रमुख दिनेश सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी शंभू प्रसाद सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर आदि सामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से बाल विवाह बाल मजदूरी मानव तस्करी एवं बच्चों का अधिकार से संबंधित चर्चा की गई। बैठक के दौरान विषय के संबंध में पंचायत स्तर पर कमेटी गठन करने की बात कही। जिससे बाल विवाह 

बाल मजदूरी एवं बाल तस्करी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार आदि पर अंकुश लगाया जा सके,वहीं चाइल्डलाइन टीम के बाल संरक्षण पदाधिकारी  शंभू प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देना है। यदि समाज मेंं होने वाली समस्या जैसे बाल विवाह भाग तस्करी बाल यौन शोषण अनाथ बच्चे गुमशुदा बच्चे विद्यालय से बाहर बच्चे की समस्याओं पर चर्चा तथा रोकथाम पर विशेष बल दिया। उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य पद्धति एवं सरकार द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील  किया कि ऐसी घटनाएं सामने आती है तो राष्ट्रीय आपातकालीन टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क स्थापित करें। सूचित कराने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका राजकुमारी, चांदन मुखिया अनिल मंडल, दक्षिणी बारने मुखिया तुलसी रजक,सिलजोरी मुखिया रंजीत पंडित गौरीपुर पंचायत मुखिया तारा देवी, उत्तरी बारने मुखिया मालती देवी, मुखिया प्रतिनिधि भैरव मरीक,चांदवारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव, एवं चांदन पंचायत समिति सदस्य उषा देवी आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें