ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चान्दन थाना क्षेत्र के गोरीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के मानिकपुर गांव निवासी गुड़िया देवी पति बिरेंद्र रमानी द्वारा सरकारी अमीन से जमीन नापी करा रहे थे, तभी विपक्षी मेघलाल रमानी एवं उनके परिवारजनों ने गुड़िया देवी के परिवारों पर लाठी, डंडा, ईट, पत्थर से हमला कर दिया।हमले में गुड़िया देवी समेत इनके चार परिवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में पूनम कुमारी, मनोरमा देवी, कल्पना कुमारी एवं एक छोटे बच्चे भी शामिल है। घटनाक्रम में घायल हुए व्यक्तियों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया। जहां उपचार कर रहे चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया। ऐसे डॉक्टरों ने माथा में गहरी चोट लगने के कारण सीटी स्कैन कराने की बात कही है। इस घटना को लेकर गुड़िया देवी, पति
बिरेंद्र रामानी के द्वारा चांदन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं विपक्षी मेघलाल रमानी का कहना है की गुड़िया देवी के परिवारों ने अपने से माथा पटक कर अपना-अपना माथा फोड़ लिया है। ज्ञात हो चांदन थाना में जमीन विवाद मामला पहले से ज्यादा आ रहे हैं जिसको लेकर चांदन पुलिस का कहना है छोटी मोटी जमीन विवाद को लेकर ग्राम कचहरी में ही सुलहनामा कर लेना चाहिए लेकिन सरपंचों की उदासीनता के कारण समय पर ग्राम कचहरी में जमीनी विवाद मामला सुलह ना होने पर थाना में मामला बढ़ रहा है। जिससे पुलिस को अपराधिक मामले को निपटारा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों से आए आवेदनों पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। मारपीट करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें