Rewari News : वैश्य समाज देश मे धर्म को बढ़ावा देने में अग्रणीय : सांसद संगम लाल गुप्ता



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सेक्टर तीन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी ने बताया कि राजा बलि के राज्य में दैत्य, राक्षस तथा दानव अति प्रबल हो उठे थे।उन्हें शुक्राचार्य की शक्ति प्राप्त थी। इसी बीच दुर्वासा ऋषि के शाप से देवराज इन्द्र शक्तिहीन हो गये थे। असुरराज बलि का राज्य तीनों लोकों पर था। इन्द्र सहित देवतागण उससे भयभीत रहते थे। इस स्थिति के निवारण का उपाय केवल बैकुण्ठनाथ विष्णु ही बता सकते थे, अतः ब्रह्मा जी के साथ समस्त देवता भगवान नारायण के पास पहुचे। उनकी स्तुति करके उन्होंने भगवान विष्णु को अपनी विपदा सुनाई। तब भगवान मधुर वाणी में बोले कि इस समय तुम लोगों के लिये संकट काल है। दैत्यों, राक्षसों एवं दानवों का अभ्युत्थान हो रहा है और तुम लोगों की अवनति हो रही है। किन्तु संकट काल को मैत्रीपूर्ण भाव से व्यतीत कर देना चाहिये। तुम असुरों से मित्रता कर लो और क्षीर सागर को मथ कर उसमें से अमृत निकाल कर पान कर लो। असुरों की सहायता से यह कार्य सुगमता से हो जायेगा। इस कार्य के लिये उनकी हर शर्त मान लो और अन्त में अपना काम निकाल लो। अमृत पीकर तुम अमर हो जाओगे और तुममें असुरों को मारने का सामर्थ्य आ जायेगा और देवताओं ने वही किया व समुंदर मंथन कर अमृत पान कर असुरों पर विजय प्राप्त की।



कथा व्यास जया किशोरी ने आज समुंदर मंथन के साथ साथ वामन अवतार व श्रीकृष्ण जन्म की कथा का बहुत ही सुंदर प्रसंग सुनाया। 



कृष्ण जन्म पर जमकर खुशी मनाई गई। पूरा पंडाल कृष्णमय हो गया। आज महिलाएं व पुरुष पीले वस्त्र धारण कर कथा सुनने पहुंचे थे। आज कथा में उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता (राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा ) पधारे। उनके साथ अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल पधारे। श्री गुप्ता ने कहा कि देश मे वैश्य समाज हिन्दू संस्कृति व धर्म को बढावा देने में अग्रणीय रहा है। चाहे श्रीमद्भागवत कथा हो या फिर कोई और धार्मिक आयोजन। कथा सुनने से जीवन का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि जया किशोरी जी का कथा आयोजन जिस प्रकार से वैश्य समाज ने भव्यता से कराया है आयोजक बधाई के पात्र हैं। कई बार मनुष्य अपने व्यवसाय या परिवार से व्यथित होता है मगर कथा के श्रवण से उसे नई ऊर्जा मिलती है।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल, जिलाध्यक्ष बृज लाल गोयल, दिनेश गोयल डिनको, रिपुदमन गुप्ता, दीपक अग्रवाल पालहावासिया, लाला मुकेश भट्टे वाला व नरेश मित्तल ने संयुक्त रूप से बताया कि आज चौथे दिन दिन के कार्यक्रम में सहयोगी यजमान  राधेश्याम गुप्ता प्रधान अग्रवाल सभा, अजय मित्तल, विजय गोयल,  अमित गुप्ता प्रधान केएलपी कॉलेज, विनयशील गोयल, अमित सांघी, अनिल गोयल, अनिल मित्तल, नगर पार्षद राजेन्द्र सिंहल, अनिल पालहावासिया, अरुण गुप्ता मान वाले, अक्षय गोयल, चंद्रप्रकाश, शरद अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, गोपाल दास गोयल, गोपाल गर्ग, हरिओम यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सुनील मूसेपुर, हेमंत गुप्ता, हेतराम हरसोरिया, जय भगवान गर्ग, कपिल कुमार गोयल कसेरा, एलके अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, मदन गुप्ता, मनीष अग्रवाल, मुकेश गुप्ता एडवोकेट, नवीन सिंहल सीए, नवीन सिंहल सीए गुप्ता मेटल, नरेश गोयल, नीरज गर्ग मालदेव वाले, पूरणमल सोनी, प्रेम प्रकाश गर्ग, राजेंद्र गोयल, राजेंद्र गोयल मेटल वाले, रवि भट्टे वाले, राजेश गोयल पेट्रोल पंप वाले, राजेश अग्रवाल गैस वाले, राजकुमार कसेरा, राम कुमार कौशिक, रमेश अग्रवाल अर्जनीविस, रमेश  बिसोहा, रमेश मित्तल, सचिन मलिक एडवोकेट, सुंदरलाल हरसोरिया, सतीश यादव,  सुधीर कुमार, विजय अग्रवाल, विकास यादव, नरेंद्र कुमार गोयल, विनोद गुप्ता एक्शन शूज वाले, विवेक भार्गव, अग्रवाल वैश्य समाज महिला विंग प्रधान कंचन गोयल एवं एमपी गोयल, डीपी गर्ग, एडवोकेट नितेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग पधारे। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अशोक गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी गर्ग व श्रीमती निर्मल यादव सेवानिवृत्त जस्टिस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भी पधारी। आयोजकों ने सभी अतिथियों को लड्डू गोपाल भेंट किया।



आयोजकों ने बताया कि 20 सिंतबर 2022 मंगलवार को हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय भी कथा स्थल पर पधारेंगे। उन्होंने आम जन से अपील की है वे कथा स्थल पर अनुशासन बनाए रखें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें