ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड सभागार में गुरुवार से वार्ड सदस्यों की तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आरंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गैर आवासीय प्रशिक्षण में आप सभी को आपके अधिकार और विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। ताकि आप सुचारू रूप से कार्यों को कर पायें। मालूम हो कि, परियोजना निदेशक बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्था पंचायती राज विभाग पटना की निर्देश पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया है। पहले दिन प्रखंड के 5 पंचायतों में से
अंगारु जबड़ा, बभनगामा, नयागांव, कुड़रो, डहुआ पंचायत के करीब 60 प्रतिभागियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। जबकि शुक्रवार को सिकंदरपुर, सरूआ, कैरी, असनाहा और भागा पंचायत के 57 वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा। वहीं तीसरे दिन फागा, गोकुला, सांपडहर, चिलकारा और सांगा पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा। बांका डीपीआरसी से आए मास्टर ट्रेनर चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, रितिक रौशन राव, मोहम्मद तनवीर आलम, मोहम्मद शोएब अंसारी, विनीत कुमार, निलेश रजक, अनीश कुमार सहित अन्य के द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें