भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा रेवाड़ी द्वारा स्थानीय महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष मोहन गोयल ने की ।
कार्यक्रम में रत्नेश बंसल की गरिमामई उपस्थिति मुख्य अतिथि के तौर पर रही। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के सभी अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया और उनके योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की गई ।साथ ही साथ इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी मेधावी छात्रों का अभिनंदन किया गया और उन सब विद्यार्थियों की उपलब्धियों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी छात्रों को सांस्कृतिक रक्षा एवं देशभक्ति की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत विकास परिषद जैसी संस्थाएं ही भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाते हुए मजबूत बनाने में अपना योगदान दे रही हैं ।मुख्य अतिथि महोदय ने विवेकानंद शाखा के सभी सदस्यों की प्रशंसा की। विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष मोहन गोयल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य हरिकिशन यादव एवं सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विवेकानंद शाखा के सचिव अतुल बत्रा, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, संपर्क प्रमुख डॉ. नवीन अदलखा, सेवा प्रमुख संजीव यादव, संस्कार प्रमुख नरेश यादव, प्रांतीय संस्कार प्रमुख प्रशांत गुप्ता, सी ए राधा कृष्ण गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, जेपी चौहान, अरुण गुप्ता, हेमंत सिंघल, सुनील यादव एवम गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें