Charkhi Dadri News : कारिमोध बाढडा महापंचायत से जुमला मुस्तर्का मालकान शामलात देह भूमि मामले में किसानों ने भरी हुंकार

ग्राम समाचार न्यूज : चरखी दादरी : भाकियू चढूनी जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि आज शामलात देह जुमला मुश्तर्का मालकान जमीन मामले में सरदार गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में महापंचायत कारिमोध बाढडा में हूई जिसमें रेवाड़ी जिले से भी दर्जनों किसानों ने हिस्सा लिया। 



महापंचायत को संबोधित करते हुए सरदार गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर सरकार ने मुस्तरका मालकान जमीन को किसानों ने जबरदस्ती छिनने की कोशिश की तो हम आंदोलन करने पर मजबुर होंगे तथा रेवाड़ी जिले के विभिन्न गांवों के किसानों को मिल रहे नोटिस के बारे में कहा कि अगर सरकार ने रेवाड़ी के किसानों की जमीन की तरफ देखा तो भाकियू चढूनी की पुरे प्रदेश की टीम उनके साथ खड़ी है रेवाड़ी के किसान अपने को अकेला और कमजोर न समझे हम इन कानूनों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं इस मौके पर जिला प्रधान समय सिंह उपप्रधान इश्वर महलावत डॉ रोहतास रोझूवास महिला प्रधान लक्ष्मीबाई लिसाना युवा प्रधान सवाचंद नम्बरदार आईटी सेल प्रधान भूपेंद्र सिंह राठी जिला महासचिव रामेश्वर रोहडाई युवा जिला महासचिव रणबीर सिंह नयागांव रेवाड़ी ब्लाक महिला प्रधान मुन्नी बूढ़पुर जाटुसाना ब्लाक प्रधान राकेश ढोकिया बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुर्जर चुन्नीलाल वेद हवलदार कोसली ब्लाक महिला प्रधान नीलम मुंदड़ा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें