Ramgadh News: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने झंडोत्तोलन कर जनता को शुभकामनाएं दी

 जिले में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

======



ग्राम समाचार, रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:- 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने अपने आवासीय कार्यालय में झंडारोहण के उपरांत सिदो कान्हू मैद। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडारोहण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रदिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ तथा रामगढ़ के समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं रामगढ़ जिला के सभी नागरिकों को 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आज ही के दिन सन् 1950 में हमारे देश का संविधान प्रभावी हुआ और इसके साथ ही एक स्वतंत्र गणतंत्र की स्थापना का हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हुआ। हमारे संविधान की प्रस्तावना, भारत के नागरिक के रूप में हमारा, हमारे देश के प्रति अधिकार व कर्तव्यों को रेखांकित करते हुए एक ऐसे समतामूलक देश की आधारशीला रखता है, जिसमें सभी को न्याय, स्वतंत्रता, समता का बराबर अवसर प्राप्त हो गणतंत्र दिवस के आज के अवसर पर हम सभी के द्वारा देश के निर्माण में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लेने तथा एक नागरिक के रूप में अपने उत्तरदायित्वों को पुनः दोहराने का अवसर भी है।


प्रशासन व सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए विशेष रूप से पिछड़े व वंचित लोगों को प्राथमिकता देते हुए सभी के विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से आधारभूत सुविधाएँ लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में सभी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो, इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु स्कूलों में आधारभूत संरचनाएँ, अतिरिक्त भवन, शौचालय, बेंच - डेस्क, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त कुल 609 विद्यालयों के 70133 बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है। कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 45177 बच्चों को कुल 10.07 लाख PFMS के माध्यम से छात्रवृति का वितरण किया गया है। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण विद्यालय बन्द होने से प्रभावित बच्चों को शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए Lockdown E - Pathshala YouTube चैनल संचालित किया जा रहा है। जिसमें अब तक 1800 Video Upload किये गये है तथा 20,000 से अधिक Subscriber है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के 52 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की मरम्मति कराते हुए मॉडल स्वास्थ्य उपकेन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। कोरोना के मद्देनजर जिले में 04 ऑक्सीजन प्लॉट स्थापित किये गये है व 325 Oxygen Pipe Line Beds उपलब्ध है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कर कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिले में 6 लाख से अधिक लोगों को 1st Dose 4 लाख से अधिक लोगों को 2nd Dose लगाया गया है। 15 से 18 उम्र के 37930 युवक / युवतियों को 1st Dose एवं 2700 लोगों को Precauionary Dosage भी लगा दिया गया है। जिले में DMFT मद से कुल 33 आँगनबाड़ी केन्दों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही बच्चों के लिए जिलास्तरीय लाईब्रेरी का निर्माण कराया गया है। DMFT मद से ही सिद्धो - कान्हो मैदान का विकास कार्य, कम्युनिटी पार्क का निर्माण कार्य, नये बस स्टैण्ड का जीर्णोद्धार कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके अतिरिक्त सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा के लिए 06 उच्चस्तरीय पुल निर्माण योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अबतक रामगढ़ जिला में कुल 13748 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें कुल 268.70 करोड़ रूपये व्यय हुए हैं ।


बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत् कुल 913 आवासों को निर्माण कराया गया है, जिसमें 31.87 करोड़ रूपये व्यय हुए है। वहीं कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 09 लाभुकों को बिरसा आवास योजना की राशि का भुगतान किया गया है। मनरेगा के तहत् रामगढ़ जिलान्तर्गत कुल 97917 जॉबकार्डधारी है। मजदूरी भुगतान सीधे उनके खाते में किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1925115 मानव दिवस सृजित किया गया है। बिरसा आम बागवानी के तहत् कुल 616 एकड़ भूमि में आम बागवानी की गयी है , जिसके अन्तर्गत कुल 114648 पौधे लगाये गये है। 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने में रामगढ़ जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् 7268 सखी मण्डलों का गठन किया गया है। अब तक कुल 4405 समूहों को CIF तथा 6770 समूहों को RF की राशि प्रदान की गयी है। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में 2018 सखी मण्डलों को बैंको से Credit Linkage कराया गया है। राजस्व विभाग द्वारा NHAI भारतमाला परियोजना अन्तर्गत गोला एवं दुलमी अंचल के कुल रकवा 62.7607 एकड़ गैरमजरूआ भूमि NHAI को निःशुल्क हस्तानान्तरित की गयी है। नगर परिषद् , रामगढ़ को Water Treatment Plant and Over Head Tank के लिए रकवा 6.2 एकड़ भूमि हस्तानान्तरित की गयी है। वहीं ई - रेवेन्यु कोर्ट के माध्यम से कुल 3465 मामलों का निष्पादन किया गया है। साथ ही आपदा के तहत् कोविड -19 से मृत 96 व्यक्तियों के आश्रितों को कुल 48 लाख रूपये भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। कृषि विभाग अन्तर्गत रामगढ़ जिले के कुल 55722 किसानों को PM KISAN योजना से जोड़ा गया है। जिलान्तर्गत 10424 किसानों को कुल 25 करोड़ 13 लाख KCC राशि स्वीकृत की गयी है। साथ ही NFSM Pulses अन्तर्गत धान, अरहर, मक्का एवं ज्वार का प्रत्यक्षण 73 हेक्टेयर तथा चना का प्रत्यक्षण 58 हेक्टेयर में कराया गया है। मत्स्य विभाग द्वारा 100 केज मत्स्य पालकों को अनुदान पर लाईफ जैकेट उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत अनुदान पर 51 केज का अधिष्ठापन किया गया है। वहीं 4 लाभुकों को अनुदान पर आईस बाक्स के साथ मोटरसाईकिल उपलब्ध कराया गया है। जिला नियोजनालय रामगढ़ द्वारा 15011 युवक / युवतियों का निबंधन कराया गया है । वर्ष 2021 में कुल 09 भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया , जिसमें 17 युवक / युवतियों का चयन राज्य एवं देश के विभिन्न कम्पनियों में हुआ है । वहीं कौशल विकास सोसाईटी द्वारा 4439 युवक / युवतियों को विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण दिया गया , जिसमें से 1650 को राज्य एवं देश के विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत् यह जिला पूर्व में " खुले में शौच से मुक्त " है । सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने व अपने आस - पास के क्षेत्रों में साफ - सफाई कूड़ा - कचरा प्रबंधन आदि पर ध्यान देते हुए एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रामगढ़ की स्थापना में अपना सहयोग देना है । वहीं पेयजल विभाग द्वारा DMFT मद से कुल 14 अद्द पेयजलापूर्ति योजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से 8 का कार्य पूर्ण कर चालू कर दिया गया है , जिससे 21617 घरों में नल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है । छूटे हुए घरों में JJM मद से 139 SVS योजना का निर्माण कराया जा रहा है जिससे 5388 घरों में पेयजलापूर्ति की जाएगी। रामगढ़ जिला में पर्यटन की आपार संभावनाएँ हैं। पतरातू तथा रजरप्पा जैसे राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल यहाँ अवस्थित है। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु एक लेक रिसोर्ट व टूरिज्म कंपलेक्स शुरू किया गया है, जहाँ पर झारखण्ड ही नहीं, अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में सैलानी आते है। आने वाले समय में रामगढ़ देश के प्रमुख पर्यटक स्थानों में शामिल हो, इसके लिए  योजनाबद्ध तरीके से कई योजनाएँ चालू की जा रही है। रजरप्पा मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने हेतु डीएमएफटी मद से वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग यूनिट का अधिष्ठापन किया गया है। सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् 50994 वृद्ध, विधवा व दिव्यांग आदि लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 37152 कम्बल का क्रय कर निर्धन, दिव्यांग विधवा, भूमिहीन, निःसहाय, वृद्ध इत्यादि जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया। जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व विधि - व्यवस्था के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है व अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई तथा जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत् शान्तिपूर्ण व भयमुक्त माहौल सभी को प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रशासन व पुलिस सदैव कृतसंकल्प है। जिले के समग्र विकास के लिए सभी जिलावासियों का प्रशासन को पूरा सहयोग व समन्वय लगातार मिल रहा है , जिसके लिए मैं आप सबों का आभार व्यक्त करती हूँ। विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमो यथा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि द्वारा लोग अपने सुझाव शिकायतें समस्याएँ लगातार जिला प्रशासन को बताते है और प्रशासन द्वारा उसका ससमय निष्पादन किया जा रहा है। आज के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर, आईये हम सब पुनः संकल्प लें कि संविधान की मूल भावना को केन्द्र में रखते हुए , राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। महान स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र निर्माताओं को आज के अवसर पर हम सभी श्रद्धापूर्वक नमन कर स्मरण करते हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर  सिधो- कान्हो मैदान में कस्तूरबा  गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के बैंड समूह द्वारा बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद जिला के विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में तथा अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों आदि को उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जिला पुलिस प्लाटून नंबर 1 ने प्रथम, एनसीसी नेवी विंग गर्ल्स ने दूसरा एवं एनसीसी नेवी विंग बॉयज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समाज कल्याण विभाग की झांकी को प्रथम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को द्वितीय एवं वन विभाग को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 26 जनवरी 2022 से शुरू किए गए पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम समारोह के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा 15 लाभुकों को सांकेतिक रूप से पेट्रोल सब्सिडी योजना की राशि प्रदान की गई। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को उपायुक्त ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान युवा कलाकार सुरज कुमार ने उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन को उनकी पेंटिंग भेंट की। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज, अपर समाहर्ता नेल्सम ऐयोन बागे, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, अध्यक्ष नगर परिषद युगेश बेदिया, सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।

अमन राज के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें