Godda News: सड़क निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं- उपायुक्त




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट आज दिनांक 07.01.2022 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर  सिंह यादव की अध्यक्षता में सभी तकनीकी विभागों के साथ डिपॉजिट हेड से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभिन्न योजनाओं यथा:- भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व में की गई बैठक की कार्यवाही की बिंदुवार समीक्षा की गई। उक्त बैठक में संबंधित सभी विभागों (यथा:- प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता, झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड PIU गोड्डा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल गोड्डा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल गोड्डा, कार्यपालक अभियंता भवनत्र प्रमंडल गोड्डा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल गोड्डा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गोड्डा, कार्यपालक अभियंता एन०आर०ई०पी० गोड्डा, जिला अभियंता, जिला परिषद गोड्डा, राष्ट्रीय उच्च पथ देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गोड्डा, विभागवार वितीय वर्ष 2020-21 में पूर्ण योजनाओं की सूची ) के कार्यों की अद्यतन स्थिति व प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए इसके अलावे पेंडिंग पड़े सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निदेश सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दी गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा कर स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय के पूर्व सभी योजनाएं पूर्ण की जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान के दौरान महोदय द्वारा सभी विभागों के कार्यों की मासिक प्रगति की जांच की गई। साथ हीं महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिले के अंतर्गत जो कार्य पूर्ण हो चुकें है उसका भौतिक सत्यापन कर यथा शीघ्र पेमेंट भुगतान किए जाए। उपायुक्त के द्वारा विभागवार फिजिकल एवं फाइनेंशियल रिपोर्ट का रिव्यू करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने REO/PWD विभागों के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य,एवं NH-133 मुख्य मार्ग के सड़कों की मरम्मतीकरण यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए। सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएचईडी अभियंता को निर्देश दिए गए कि जिले में जल मीनार एवं चापाकल के शिकायत अधिकांश जगहों से प्राप्त हो रहे हैं जिनको लेकर निर्देश दिए गए कि संबंधित शिकायत स्थल पर जाकर कार्य को पूर्ण कराएं जाए एवं साथ ही साथ उनके साथ में फोटोग्राफ्स भी शेयर किया जाए। उपायुक्त के द्वारा जिले में पूर्ण कराए गए योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर बताया गया कि संबंधित विभाग के द्वारा कार्य पूर्ण कराए गए हैं फिर भी राशि का भुगतान मात्र 50% ही हुआ है जिसे अभिलंब पेंडिंग पड़े राशि का भुगतान करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। मौके पर उपविकास आयुक्त चंदन कुमार, प्रभारी विकास शाखा पदाधिकारी मनोज कुमार, संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण, संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें