Godda News: उपायुक्त के द्वारा घर-घर वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया




ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त किए गए वरीय पदाधिकारियों, सहित वार्ड पार्षद, राशन डीलर, सहिया, सेविका, पोषण सखी, सहायिका, शिक्षक, जेएसएलपीएस के एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं तेजस्विनी ग्रुप की महिलाएं एवं अन्य लोगों के द्वारा जिले में कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक कर उन्हें वैक्सीनेट कराया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार आज दिनांक 08.11.2021 को 155 पंचायतों में लगभग 13 हजार 514 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। उपायुक्त के निदेशानुसार प्रतिनियुक्त किए गए वरीय पदाधिकारियों के द्वारा द्वारा लगातार लोगों के घर तक पहुंचकर लोगों को कोरोना का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किए जा रहे हैं। उपायुक्त के द्वारा तमाम प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में घर घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने टीकाकरण केंद्रों पर जाकर लोगों को टीका लेने की अपील की। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार वैक्सीनेशन प्रक्रिया में बढ़ोतरी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । उपायुक्त ने अपने भ्रमण के दौरान वैक्सीनेशन के लिए आमजनों से अपील की । उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देकर टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका अवश्य लगाएं ताकि अपने परिवार को कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाया जा सके। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, एएनएम ,एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें