Godda News: अयोग्य राशन कार्ड धारी स्वत; कार्ड जमा करा दें अन्यथा कार्रवाई होगी- उपायुक्त





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोड्डा अनुमंडल में कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जन वितरण प्रणाली डीलरों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीकाकरण पर उपायुक्त ने विशेष जोर देने को कहा। महोदय ने कहा कि प्रत्येक लोगों को कोरोना का टीका लगे इसके लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है। प्रत्येक की भागीदारी से ही शत् प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में आप सबकी भागीदारी अति महत्वपूर्ण है। अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए दिए गए कार्यों को पूर्ण करें। साथ ही उक्त बैठक में धान अधिप्राप्ति से संबंधित विषय पर भी आवश्यक चर्चा की गई। उपायुक्त के द्वारा धान अधिप्राप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बार की तुलना में इस बार हमारा लक्ष्य ज्यादा है। जिसपर उपायुक्त ने कहा कि किसानों का रजिस्ट्रेशन ज्यादा से ज्यादा हो इस पर विशेष ध्यान दिए जाये। लैम्प्स पैक्स के क्रियान्वयन संबंधी विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। उपायुक्त द्वारा बंद हुए लेम्प्स पैक्स को पुनः चालू करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए गए। कहा कि यदि किसी गांव में लैम्प्स पैक्स के पास सरकारी जमीन है जहां पर गोदाम बनाए जा सकते हैं तो उनके प्रस्ताव भेजी जाए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फर्जी राशनकार्ड धारियों का जांच करते हुए उन पर यथोचित कार्रवाई किए जाएं। साथ ही उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि वैसे राशन कार्डधारी जो पूर्ण रूप से अयोग्य हैं उन्हें राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक का समय दिया जाता है। यदि वे इस दौरान स्वतः राशन कार्ड का सरेंडर करते हैं तो उनके ऊपर कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं की जाएगी। अन्यथा दिए गए समय सीमा के बाद जांच के क्रम में गठित टीम के द्वारा फर्जी राशनकार्ड धारियों के पकड़े जाने पर उन राशनकार्ड धारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार ने धान अधिप्राप्ति से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रदान की। गई।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें