Godda News: बालू घाट में हुई गोलीकांड में दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज छ: अभियुक्त गिरफ्तार






ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला अंतर्गत पथरगामा प्रखंड में शुक्रवार की रात्रि 7:00 बजे चकवा बालू घाट में हुई गोली कांड को लेकर दोनों पक्षों के तरफ से एक दूसरे पर पथरगामा थाना में मामला दर्ज कराया गया है त्वरित कार्रवाई करते हुए पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत ने थाना कांड संख्या 186/21 के नामजद अभियुक्त 35 वर्षीय रघुनंदन यादव, 44 वर्षीय दिनेश यादव और 24 वर्षीय रितेश यादव तथा दूसरे पक्ष के कांड संख्या 187/21 के नामजद अभियुक्त 24 वर्षीय सोनू लाल मांझी, 19 वर्षीय छोटू लाल मांझी तथा 30 वर्षीय प्रकाश मांझी सभी ग्राम लहटन पकड़िया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया गया! मालूम हो कि लाख पुलिसिया कोशिश के बावजूद अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है! मामला यहां तक पहुंच गया है की अवैध बालू के कारोबार पर कब्जा जमाने को लेकर बालू माफिया खून खराबा करने से भी नहीं चूक रहे हैं! मालूम हो कि बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है की इन लोगों के द्वारा गत वर्ष तत्कालीन अंचलाधिकारी ही नहीं थाना प्रभारी पर भी पथराव किया जा चुका है! थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार की रात्रि 7:00 बजे दिनेश यादव और सरजू यादव चकवा बालू घाट से ट्रैक्टर के द्वारा बालू का उठाव कर रहा था! जमाबंदी जमीन का हवाला देकर रूपचंद माझी और छोटेलाल माझी के द्वारा बाल उठाने पर मना किया जाने लगा! उत्तेजित दिनेश यादव और सरजू यादव ने पास में रखें देसी कट्टा से दोनों पर तीन राउंड गोली चला दी जिसमें दोनों घायल हो गए! दोनों को घायल होकर जमीन पर गिरता देख दोनों अभियुक्त फरार हो गए! दोनों घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया! जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रूपचंद माझी को जिसके सर पर गोली लगी थी को बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया! जबकि छोटे लाल माझी के चेहरे को छूते हुए गोली निकल गई थी!

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें