ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन बुधवार को प्रसिद्ध पापहरणी सरोवर सहित विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान पापहरणी छठ घाट के साथ-साथ छिलका नदी छठ घाट, धर्मपुर,गोकुला गांव सहित अन्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर
को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। पापहरणी छठ घाट पर संध्या के समय काफी संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार कंट्रोल रूम से माइकिंग कर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में ना जाने की अपील की जा रही थी। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पर मौजूद रहे। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें