Bounsi News: दिपावली को लेकर दो अलग-अलग स्कूलों में आयोजित की गई रंगोली प्रतियोगिता

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के गुरुधाम स्थित एसबीपी विद्या विहार स्कूल में बुधवार को छात्राओं ने दीपावली के पूर्व रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यालय के वर्ग चतुर्थ से नवम की छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा कि, दीपावली अंधकार को मिटाता है और प्रकाश रूपी रोशनी को जीवन में लाता है। अपने बेहतर कार्य से समाज को रोशन करना चाहिए। वहीं मौके पर प्रतियोगिता में प्रियांशु,भूमिका, दीक्षा, आर्या, साक्षी, श्रुति, शताक्षी सहित अन्य छात्राओं ने रंगोली बनाई और उनके कार्य को उम्दा प्रस्तुत करने पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान स्कूल के सभी 



शिक्षक भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर बौंसी प्रखंड के श्यामबाजार स्थित दिव्या पब्लिक स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार ग्रुप रेड, ग्रीन, एल्लो एवं ब्लू ने भाग लिया। जिसमें रेड ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य अमरेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की, दीपावली के मौके पर ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दीपक जलाने का प्रयास करें। ताकि गरीब कुंभकार की भी दीपावली जगमग हो जाए। इस अवसर शिक्षकों में सरिता कुमारी, कंचन कुमारी, कविता कुमारी, मुनील कुमार, किस्मत कुमार, संगीता कुमारी, आलोक कुमार, अंकित कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार एवं छात्र-छात्राओं में गौरी प्रिया कुमारी, दीपांशु कुमार, ओम कुमार, प्रिंस कुमार, सागर कुमार, प्रिया कुमारी, गोपेश कुमार आदि उपस्थित थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें