ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग गांव से दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ढाई सौ किलो से ज्यादा महुआ को नष्ट करते हुए 10 लीटर देसी शराब को जप्त किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि, एरिया डोमिनेशन के क्रम में काल्हाजोर गांव में श्री लाल बेसरा एवं कानीकैथ
गांव में मंगल मुर्मू के घर में छापेमारी की गई। जिसके यहां से छापेमारी के दौरान ढाई सौ किलो से ज्यादा महुआ को नष्ट करते हुए दोनों आरोपी के घर से पांच 5 लीटर देसी शराब को जप्त कर लिया गया है। दोनों आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें