Bhagalpur News:डकैती की घटना को अंजाम देने वाला दो अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए आभूषण बरामद




ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 21 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित शंभू टिबड़ेवाल के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सनोज कुमार यादव पे० दण्डो यादव सा- करेला थाना मधुसुदनपुर और सुरेन्द्र कुमार सोनी पे०-कुणाल साह सा- नाथनगर पीपरपांती थाना-नाथनगर शामिल है। सिटी एसपी ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पटलबाबू रोड स्थित अशोकाग्राड होटल के पास रहने वाले शम्भू टिबड़ेवाल के घर पर संध्या में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संबंध में कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन तथा संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं लूटे गये सामान की बारामदगी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के द्वारा एक विशेष जाँच दल का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में कांड में संलिप्त चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। कांड के मुख्य अभियुक्त सनोज यादव अपनी गिरफ्तारी के डर से भागता फिर रहा था। 6 अक्टूबर को तकनीकी तथा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर कांड के मुख्य अभियुक्त सनोज यादव को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ के क्रम में कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा बताया कि कांड में लूटा गया सोना तथा चाँदी को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नाथनगर के एक सोनार को बेचा है। सनोज यादव के निशानदेही पर नाथनगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स नामक दूकान में छापामारी कर कांड में लूटे गये सामानों की बरामदगी की गई तथा दूकान के मालिक सूरेन्द्र कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया। कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा शेष सामानों की बरामदगी हेतु अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से पायल 17, चाँदी जैसा कटोरी 09 पीस,ज्ञचॉदी जैसा ग्लास (छोटा/बड़ा) 15, चाँदी जैसा लोटकी 02 पीस, सोने जैसा जितीया 04 पीस, सोने जैसा नाक का बेसर 27 पीस, सोने जैसा नथुना 20 पीस और सोने जैसा बेसर (छोटा) 08 पीस बरामद किया गया है।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें