बौंसी न्यूज: बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक की गई आयोजित

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड स्थित स्थानीय छापोलिका धर्मशाला में रविवार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड की आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने भाग लिया।आंगनबाड़ी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरिता कुमारी आंगनवाड़ी केंद्र तिलारू की अध्यक्षता  एवं प्रकाश कापरी जिला संयोजक बांका की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 

बाल विकास परियोजना बौंसी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं सेविका तथा सहायिकाओं के शोषण का मुद्दा उठाया गया। साथ ही सेविका एवं सहायिका के बकाया मानदेय एवं मकान भाड़ा भुगतान शीघ्र करने की दिशा में व्यापक चर्चा की गई तथा इस संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बांका को ज्ञापन देने पर विचार किया गया। परियोजना कार्यालय बौंसी में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कराने में सेविकाओं को कार्यालय का 

कई चक्कर लगाने में हो रही परेशानियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सेविका एवं सहायिका को किसी भी तरह की परेशानी होने पर कर्मचारी संघ बौंसी के शिष्टमंडल एवं पदाधिकारी के साथ वार्ता करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सचिव ममता झा, उपसचिव पुष्पा रानी, उपाध्यक्ष रिंकू कुमारी, छाया कुमारी, रिंकू देवी, अंजुला देवी, रूबी देवी, रंजना कुमारी सहित काफी संख्या में आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थीं। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें