ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असोढा पंचायत अंतर्गत दिग्घी बारी गांव एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, घटना के संबंध में पीड़ित महिला उषा देवी पति संजय यादव ने आनंदपुर ओपी में आवेदन देकर गांव के ही शिव शंकर यादव, गुलटन यादव, घनश्याम यादव, पिता स्वर्गीय सहदेव यादव एवं गणिता देवी पति गुलटन यादव व मीना देवी पति शिव शंकर यादव के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि बीते मंगलवार 11अगस्त रात्रि करीब 9:00 बजे के करीब मेरा पुत्र के साथ नामजद आरोपियों ने किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात
को लेकर सभी नामजद अभियुक्त ने शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज एवं मारपीट करने के तत्पश्चात दबंगई दिखाते हुए मेरे घर में घुस गया। जब मैं इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा हम को मारते देख मेरे सास-ससुर बचाने आए तो उसके साथ भी मारपीट कर दिया! जिसमें मेरी सास ससुर जख्मी हो गए। और मारपीट करने के दौरान सास कि दस भर कि चांदी का मठिया और मेरी सिकड़ी छीन लिया।बताई कि इस तरह की घटना बराबर करते रहता है। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी। जहां आंनद पुर ओपी पुलिस जांच में जुट गई।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें