ग्राम समाचार, पथरगामा:- प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा के अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021 22 में वर्ग नवम में नामांकित छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किए जाने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रधानाध्यापक के साथ समीक्षा बैठक की गई| बैठक में निर्देश दिया गया कि वर्ष 2020-21 में अष्टम वर्ग के उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को नवम वर्ग में नामांकित कर इसकी सूचना 3 दिनों के अंदर प्रखंड कल्याण कार्यालय को समर्पित कर दिया जाए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके| बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण घाटी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजय जायसवाल, एनजी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिली कुमारी आशुतोष झा, आशुतोष पांडे, राजीव कुमार, उमर हाशिम सहित तमाम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें