Jamtara News: नाला, स्वास्थ्य सहियाओ की कलस्टर बैठक


किष्टोपुर सहित विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों में सहिया एवं सहिया साथी की हुई कलस्टर बैठक ।

ग्राम समाचार,नाला (जामताड़ा): 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में शुक्रवार को गेड़ियां ,मालडिहा,किष्टोपुर सहित विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों में सहिया एवं सहिया साथी की कलस्टर बैठक हुई | बैठक के दौरान स्पेशल आईडेंटिफिकेशन तथा स्क्रीनिंग ड्राइव को सहियाओं को प्रशिक्षण दी गई । इस अवसर पर एएनएम नीलू कुमारी तथा सहिया साथी राशमणि महतो, किस्टोपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र में सहिया साथी बबीता भुंई , मालडीहा में सहिया साथी मानकुमारी घोष के द्वारा एमडीए कार्यक्रम को लेकर सभी सहिया को प्रशिक्षण दिया गया ।इस क्रम में बताया गया कि 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान 2 दिन गृह भ्रमण तथा 3 दिन बूथ एक्टिविटी करना है।इस दौरान बताया गया कि बच्चों में होने वाली प्रमुख बीमारियां जैसे -- बच्चे के शरीर व सिर पर गांठ होना, रक्त स्त्राव होना ,विकास में देरी, घुमा हुआ पैर व पैर की उंगलियां, सांस लेने में तकलीफ होना सांस फूलना ,उम्र के हिसाब से नहीं बोल पाना सहित कुल 29 बिंदुओं पर सर्वेक्षण करके विहित प्रपत्र में भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आरबीएसके 0 से 18 साल तक बच्चों का सर्वेक्षण करने के अलावे एमडीए तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर सभी सहिया लक्ष्य दिया गया। बंध्याकरण तथा एन एसभी(एनएसभी) करने का लक्ष्य दिया गया। इस अवसर पर अस्थाई विधि के बारे में जानकारी दीजिए वहीं एनीमिया मुक्त भारत के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई इसके अलावे एचबीएनसी ,एचबीवाईसी तथा भीएचएसएनसी की समीक्षा करते हुए दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अनुश्री सिंह ,पोली मुखर्जी, भादू देवी ,सुरसी देवी, सुमित्रा हांसदा ,सहिया बंदना घोष, लतिका गोरांई ,श्रावणी दास, कविता माजी , सूरजमनी सोरेन ,कनुआ खैरा आदि मौजूद थे।

फोटो -- बैठक में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी।

मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला( जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें