Jamtara News: नाला, कोविड जागरूकता कार्यक्रम

 नाला नेताजी स्टेडियम में आयोजित कोविड जागरूकता शिविर में विधानसभा अध्यक्ष ने परिसंपत्तियों का वितरण किया।

ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा):

नाला नेताजी स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कोविड जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष मौजूद हुए। इस दौरान उनके कर कमलों के द्वारा विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया ।इस क्रम में एनआरईपी जामताड़ा की ओर से विधायक निधि से सिविल सर्जन के हाथों दो एंबुलेंस की चाबी सौंपी गई वहीं कृषि विभाग की ओर से 23 लोगों के बीच केसीसी ऋण वितरण तथा मकई बीज वितरण 20 लाभुकों के बीच किया गया वहीं पशुपालन विभाग की ओर से 9 लाभुकों के बीच बकरा तथा बकरी की वितरण की गई । इस दौरान प्रधानमंत्री आवास तथा अंबेडकर आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान की गई वही आपूर्ति विभाग की ओर से ग्रीन कार्ड 23 लाभुकों के बीच दिया गया । सामाजिक सुरक्षा पेंशन कोषांग की ओर से पचपन वृद्धा पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई वहीं बाल विकास परियोजना की ओर से लाड़ली लक्ष्मी योजना एनएससी 12लाभुकों को दिया गया वहीं ट्राई साइकिल 3 लोगों के बीच वितरण की गई वहीं व्हीलचेयर एक तथा वैशाखी 1 लाभुकों को प्रदान की गई वहीं मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा मुंडा बागवानी 10 लोगों के बीच सामग्री वितरण की गई वहीं इमारती पौधा तथा दो बागवानी मित्र ( मैट) को कार्यादेश 2 की स्वीकृति प्रदान की गई वहीं 25 लोगों के बीच जॉब कार्ड वितरण किया गया वहीं वन विभाग की ओर से पांच फुटबॉल तथा सभी लोगों के बीच पौधा वितरण किया गया । इस अवसर पर जेएसएलपीएस के 6 लाभुकों के बीच सीसीएल डेमो चेक प्रदान किया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 शाल तथा 23 कर्मियों के बीच प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से मास्क, सैनिटाइजर 200 लोगों के बीच वितरण किया गया। 23 पंचायत के पुस्तकालय संचालन समिति को पुस्तक प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से सभी लोग प्रभावित हैं ।महामारी के बाद लोगों का रोजगार छिन गया ,व्यवसाय ठप हो गया खासकर स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती था। कोविड-19 का तीसरी लहर अत्यंत ही घातक होगी। इसका मृत्यु दर भी दो फेज से ज्यादा होगा ।उन्होंने कहा कि जागरूकता की आवश्यकता है ।कहा कि सतर्कता के चलते आज हम लोग बचे हुए हैं दर्जनों लोगों ने इस महामारी में अपने प्राण गवा दिए हैं ।कुल मिलाकर उन्होंने कहा कि कोविड-19 चारों तरफ से प्रभावित किया है शिक्षण संस्थान भी प्रभावित है। इस क्रम में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण करने का भी लोगों से अपील किया। मौके पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ,डीडीसी अनिल सन लाकड़ा ,अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, आईटीडीए निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, सिविल सर्जन आशा एक्का , डीआरडीए जावेद अनवर ईदरीसी आदि ने भी संबोधित किया मौके पर भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास, बीडीओ कौशल कुमार , अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु,एसडीपीओ नाला मनोज कुमार झा, थाना प्रभारी अजीत कुमार ,बिंदापाथर थाना प्रभारी भास्कर झा,विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हांसदा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य,सलीम जहांगीर जनार्दन भंडारी के अलावे सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि ,ग्राम प्रधान ,स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो।

  मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा). 


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें