Godda News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसपी और डीडीसी ने समीक्षा बैठक की





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश एवं उप विकास आयुक्त चंदन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त 2021 की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में  डीडीसी के द्वारा जिले के संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।डीडीसी के द्वारा बताया गया आगामी 15 अगस्त को लेकर राज्य सरकार के द्वारा अगर कोई निर्देश आएगा तो उसका अनुपालन किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने उक्त बैठक में कहा कि वर्तमान में अभी भी कोविड-19 का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है इसलिए हम सभी को सावधानी और सतर्कता निरंतर रूप से बरतनी आवश्यक है। बताया गया कि कोरोना संक्रमण के परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में अनुपालन किस प्रकार से किया जाना है अथवा नहीं किया जाना है इस संबंध में दिशा निर्देश आने पर निर्णय लिया जाएगा यदि कार्यक्रम होता है तो किस प्रकार से कितने स्तर में किया जाना है उस पर निर्भर करेगा। यदि कोई प्रोग्राम होगा तो उसी के आलोक में किया जाएगा।बैठक में डीडीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड -19 अनुकूल व्यवहार के साथ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा। पूरे झंडोत्तोलन समारोह में सभी लोगों को कोविड - 19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि कोविड- 19 का खतरा अभी संपूर्ण रूप से टला नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा थर्ड वेब की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसको लेकर हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पारस्परिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बैठक में मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान के साफ -सफाई का कार्य, सौंदर्यीकरण का कार्य बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम की व्यवस्था, विधि व्यवस्था, झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अभय कुमार को आगामी 15 अगस्त को लेकर पूर्वाभ्यास एवं झंडोत्तोलन के दौरान खानपान की व्यवस्था हेतु देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने आगामी 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को पूर्वाभ्यास से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में साज सजावट, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई एवं जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से कहा कि आगे राज्य सरकार से इस दिशा में जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होगा उसका अनुपालन किया जाएगा। उपरोक्त बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, रेडक्रॉस के सचिव सुरजीत झा सहित संबंधित अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी, संबंधित पुलिसकर्मी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें