चांदन न्यूज: शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराने को लगी लोगों को भिड़ विशेष शिविर में पड़े 700 टीके

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 वैक्सीनेशन वृद्धि के लिए प्रखंड स्तरीय जागरूकता अभियान चलाया गया जहां जिला अधिकारी के निर्देश पर मेगा शिविर आयोजित कर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। इसी बीच जिले के कई प्रखंडों में कोविड-19 उपलब्ध नहीं रहने के कारण वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति अस्पताल के चक्कर लगा रहे थे। जिसे देख चांदन प्रखंड के समुदाय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 उपलब्ध कराया गया जिसके आलोक में चांदन अस्पताल सहित हेल्थ एंड 

वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप केंद्र भैरोगंज, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सूइया एवं स्वास्थ्य उप केंद्र नारायण डीह परिसर में 11:00 बजे से वैक्सीनेशन प्रक्रिया आरंभ कराया गया जिसमें लोगों की एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी! और देर शाम तक में लगभग 700 लोगों का वेक्सिनेशन कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज ने बताया कि आज मुख्यालय के 4 सेंटरों चलाए गए वेक्सिनेशन में कुल 700 लोग सामिल हुए। जबकि विभागीय आदेशानुसार 1000 टीका लगने का लक्ष्य रखा गया था। वैक्सीनेशन कराने के पूर्व कोविड-19 रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही वैक्सिंग 

कराया जाना है। जहां पुर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा! इस संबंध में चिकित्सक डॉक्टर जय किशोर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के सबसे बड़ी हेल्थ वैलनेस सेंटर भैरोगंज को माना गया है लेकिन यहां आने के लिए लोगों को पगडंडी के रास्ते का सहारा लेकर भैरोगंज उपकेंद्र लोगों को आना पड़ता है। जहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जिसके कारण आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा से लोग वंचित रह रहे हैं। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज जीएनएम राखी कुमारी, अंजू कुमारी, निर्मला हांसदा डाटा ऑपरेटर निशांत सिन्हा, प्रशांत मिश्रा इत्यादि मौजूद थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें