Rewari News : शहर की लावण्या संस्था के सदस्यों ने पेड़ों के संरक्षण की शुरुआत की

रेवाडी 4 जून-- कोरोना में आॅक्सीजन की समस्या को देखते हुए शहर की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था लावण्या फाउडेशन की ओर से पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया।



लावण्या फाउडेशन के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि संस्था सदस्यों ने ये निर्णय लिया कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं तथा बड़े होने तक उनकी जिम्मेदारी भी उठाई जाए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान के तहत जोर-शोर से पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन बाद में बहुत से पौधे देखभाल के अभाव में मुरझा जाते हैं। अब हमारी संस्था ने जिम्मेदारी लेते हुए पौधे लगाकर इन्हें गोद ले लिया है। संस्था  सदस्यों ने इन छोटे-छोटे पौधों के पेड़ बनने तक की जिम्मेदारी संभाली है।
भगवान सिंह ने बताया कि लावण्या फाउडेशन संस्था की ओर से विभिन्न अभियानों की शुरूआत की गई, जिनमें पौधारोपण भी शामिल है। संस्था सदस्यों द्वारा गत वर्ष शहर के तुलाराम स्टेडियम, नाईवाली चैक स्थित पार्क, टाउन पार्क व कुछ अन्य स्थानों पर पौधे लगाए गए थे।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संस्था की की ओर से पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेड ़हमारी धरती पर जीवन का आधार है। वातारण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए, बल्कि उसका संरक्षण भी करना चाहिए।
  प्रधान ने कहा कि जिस तरह से पेडों की संख्या कम हो रही है। इससे हरियाली गायब हो रही है। दोबारा से हरियाली आए, इसके लिए जरूरी है कि एक अभियान चलाकर अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ले। उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति एक पेड़ की जिम्मेदारी लेता है तो इस काम में किसी दूसरे के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेड़ लगाकर मानव जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है।
इस अभियान के दौरान झम्मन सिंह , विवेक यादव , आदित्य डाटा  अंकुर खेर, निपुण जैन, व सुनील अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे ।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें